भारत

Hindi News Today: मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को लेकर आज लोकसभा में होगी चर्चा, दो दिवसीय दौरे के लिए मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए मॉरिशस पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मॉरिशस के प्रधानमंत्री समेत सारे मंत्री पहुंचे थे।

Hindi News Today: रेलवे सुरक्षा पर हर साल खर्च हो रहे 1.14 लाख करोड़, ब्रिटिश कोलंबिया स्की रिसॉर्ट में हुआ बड़ा हादसा


Hindi News Today: सुनीता विलियम्स पिछले साल जून महीने से स्पेस में फंसी हुई हैं उनके पृथ्वी पर लौटने से संबंधित मिशनों में लगातार देरी होती जा रही है। वह अगले हफ्ते धरती पर लौटने वाली हैं। इससे पहले उन्होंने 2 रिकॉर्ड बनाए हैं अब तक उन्होंने तीन अंतरिक्ष मिशनों में 600 से ज्यादा दिन बिताए हैं।

दो दिवसीय दौरे के लिए मॉरिशस पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे के लिए मॉरिशस पहुंच चुके हैं। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के स्वागत के लिए मॉरिशस के प्रधानमंत्री समेत सारे मंत्री पहुंचे थे। पीएम मोदी मॉरिशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में शामिल होंगे और साथ ही दोनों देशों के बीच कई महत्वपूर्ण समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। भारत हिंद महासागर में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहता है।

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन को लेकर आज लोकसभा में होगी चर्चा

मणिपुर के मु्द्दे पर लोकसभा में मंगलवार को चर्चा होनी है। इसमें राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा को मंजूरी का वैधानिक प्रस्ताव रखा जाएगा। इस बीच मणिपुर पुलिस ने तीन अलग-अलग जिलों से 17 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। 14 मोबाइल फोन दो कारें एक दोपहिया वाहन 1.07 लाख रुपये नकद और कई आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

असम के पास होगा अपना सैटेलाइट ISRO से चल रही बात

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को कहा कि सरकार 450-500 करोड़ रुपये की लागत वाला भूस्थिर उपग्रह प्रक्षेपित करने के लिए इसरो के साथ बातचीत कर रही है। उन्होंने कहा कि यह उपग्रह अवैध घुसपैठ के बारे में जानकारी दे सकता है बाढ़ की अग्रिम चेतावनी दे सकता है और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मौसम संबंधी जानकारी प्रदान कर सकता है।

ब्रिटिश कोलंबिया स्की रिसॉर्ट में हुआ बड़ा हादसा

रिसॉर्ट की वेबसाइट पर एक बयान में कहा गया सुबह 9.20 बजे गोल्डन ईगल एक्सप्रेस गोंडोला के बेस टर्मिनल के केबिन में एक घटना घटी। गश्ती टीम और रेस्क्यू करने वालों को घटनास्थल पर भेजा गया। घटना के बारे में अधिक जानकारी के लिए किकिंग हॉर्स से संपर्क किया था लेकिन यात्रियों की संख्या या किसी के घायल होने के सवालों के बारे में तुरंत जवाब नहीं मिल सका।

रेलवे सुरक्षा पर हर साल खर्च हो रहे 1.14 लाख करोड़

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कुंभ के दौरान नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ जैसी रेल दुर्घटनाओं को लेकर राजनीति नहीं करने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि आज हम सुरक्षा बढ़ाने पर हर साल 1.14 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संप्रग के कार्यकाल में 4.11 लाख नौकरियां दी गईं राजग सरकार में 5.02 लाख नौकरियां दी गई हैं।

उत्तर भारत झमाझम बारिश का अलर्ट जारी

मौमस विभाग के मुताबिक दक्षिण तमिलनाडु में 11 मार्च की रात के शुरुआती समय तक आंधी तूफान के साथ बहुत भारी वर्षा होने की प्रबल संभावना है। वहीं आने वाले दिनों के लिए जम्मू-कश्मीर राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जबकि गुजरात में 10 -12 मार्च के दौरान उष्ण लहर की सम्भावना है।

Read More: Hindi News Today: टीम इंडिया की जीत पर बेहद खुश नजर आए उद्योगपति गौतम अदाणी, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ईडी की रेड

केरल के मीनाचिल में 400 लड़कियां ‘लव जिहाद’ की शिकार

केरल में भाजपा नेता पीसी जॉर्ज के एक बयान से बवाल मच गया है। उन्होंने दावा किया कि अकेले मीनाचिल तालुक में ही अब तक 400 से अधिक लड़कियां लव जिहाद का शिकार हो चुकी हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को सुरक्षित रखने के लिए 22-23 की उम्र तक शादी कर देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लड़कियों में केवल 41 लड़कियों की ही वापसी हो पाई है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button