भारत

Kerala Weather Update : भारी बारिश से केरल में बने बाढ़ के हालात, येलो अलर्ट किया जारी

केरल में कई जगहों पर भारी बारिश के चलते लगाया गया येलो अलर्ट। तीन दिनों से हो रही बारिश ने हालात को बद से बदतर बना दिया। खेतों में लहलहाती सैंकड़ों एकड़ की फसल आपदा में बर्बाद हो गई।

Kerala Weather Update : केरल में कई जगहों पर भारी बारिश से येलो अलर्ट जारी


Kerala Weather Update : इन दिनों केरल में भारी बारिश से आफत मची हुई है। जिसकी वजह से राज्य के कई इलाकों में बाढ़ की स्थिति  पैदा हो रही है। हालात अभी बेकाबू हैं, लिहाजा कई इलाकों के लोगों को राहत कैंपों का सहारा लेना पड़ रहा है जबकि कई स्थान अभी भी जलमग्न हैं।

मौके की नजाकत को समझते हुए  प्रशासन ने मंगलवार तक स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए हैं। सुचना है कि केरल के कोट्टयम, वायकॉम और चंगानासेरी तालुका में बाढ़ के हालात को देखते हुए 17 राहत कैंप का इंतजाम किया गया, जिसमें अब तक 246 के करीब लोगो को शरण दी गयी।

भारी बारिश से बिगड़ रहे इन जिलों के हालत

आपको बता दें कि केरल में फिहाल भारी बारिश ने लोगो पर केहर ढाह रखा है। जिसके चलते लोगो को काफी दिक्कत्तों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में जिला प्रशासन ने हालात को देखते हुए अलपुझा जैसे क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है।साथ ही  जिले के चेरथाला और चेंगान्नुर तालुका  जैसे कई इलाको  में राहत कैंप भी बनाए गए।
 भारतीय मौसम विभाग के अनुमानों की माने तो  मंगलवार को भी केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलपुझा, कोट्टयम और पथानमथित्ता जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।जबकि कई अन्य स्थानों पर   येलो अलर्ट भी  जारी किया गया है। यदि मौसम विभाग के अंदेशों की माने तो इन जिलों के कुछ स्थानों पर छह सेंटीमीटर से लेकर 11 सेंटीमीटर के करीब बारिश होने  की आशंका है।
Read More: Health Tips for Liver: कैसे रखें अपने लीवर को स्वस्थ?, क्या है उपाय?

बाढ़ ने की सड़को और फसलों की दुर्दशा

लगातार तीन दिनों से हो रही बारिश ने केरल में हालात को बद से बदतर बना दिया है। हालांकि जान-माल के नुकसान जैसी कोई बड़ी की खबर नहीं है। लेकिन फिर भी बारिश के इस कोराहम से कई जगह बड़ी संख्या में पेड़ उखड़ गए है, सड़कें टूट गई  हैं और कई स्थानों पर जलभराव से सामयिक तालाब बन गए है। लेकिन इन सबके बीच इस भारी बारिश में सबसे ज्यादा नुकसान किसानों द्वारा लगाई गयी फसलों का हुआ है। खेतों में लहलहाती फसल पानी में बुरी तरह दुब चुकी है।
एक अंदाजे के मुताबिक सैंकड़ों एकड़ की फसल इस आपदा में बर्बाद हो गई है। सुरक्षा बचाव में जुटे आपदा प्रबंधन विभाग ने लोगों से फिलहाल  घरों में रहने और एतिहात बरतने की अपील की है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button