Hindi News Today: हिमाचल में आज से चार दिन तक होगी मंत्रिमंडल बैठक, हापुड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
हिमाचल प्रदेश में पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार से वीरवार तक होगी जिसमें 30 एजेंडे शामिल हैं। सरकार ग्रामीण महिलाओं और युवक मंडलों की आय बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है। नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कानून में नए प्रविधान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में यह बैठक होगी।
Hindi News Today: पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, दिल्ली-NCR में आज जमकर बरसेंगे बादल
Hindi News Today: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग कार्टेल का पर्दाफाश किया है। यह गिरोह अफ्रीका से कॉल सेंटर की तर्ज पर भारत में नशे की सप्लाई कर रहा था। इस ऑपरेशन में पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार किए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त की गई ड्रग्स का मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक है।
हिमाचल में आज से चार दिन तक होगी मंत्रिमंडल बैठक
हिमाचल प्रदेश में पहली बार मंत्रिमंडल की बैठक सोमवार से वीरवार तक होगी जिसमें 30 एजेंडे शामिल हैं। सरकार ग्रामीण महिलाओं और युवक मंडलों की आय बढ़ाने पर निर्णय ले सकती है। नकल करने वालों पर सख्त कार्रवाई के लिए कानून में नए प्रविधान किए जाएंगे। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में शिमला में यह बैठक होगी।
हरिद्वार के बाद बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में हादसा
बाराबंकी के औसानेश्वर मंदिर में घटना सुबह तीन बजे हुई जब भक्त जलाभिषेक के लिए कतार में थे। एक तार टूटकर टिन शेड पर गिरने से करंट फैल गया जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई। घायलों को हैदरगढ़ और त्रिवेदीगंज सीएचसी में भर्ती कराया गया है जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
हापुड़ में 50 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर
हापुड़ के सिंभावली में नोएडा एसटीएफ और बिहार पुलिस के साथ मुठभेड़ में 50 हजार रुपये का इनामी बदमाश डब्लू यादव मारा गया। डब्लू यादव बिहार में हत्या और डकैती के मामलों में वांटेड था। पुलिस ने उसके पास से आधुनिक हथियार बरामद किए हैं। मुठभेड़ सिंभावली क्षेत्र में हुई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
दिल्ली-NCR में आज जमकर बरसेंगे बादल
देश के कई राज्यों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली एनसीआर पंजाब और हरियाणा में आज बारिश की संभावना है जो 2 अगस्त तक जारी रह सकती है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों और बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कई जिलों में भी बारिश की उम्मीद है।
पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज
पटना में कानून-व्यवस्था को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। जिले के पांच थानों के थाना प्रभारी को उनके कार्यक्षेत्र में खराब प्रदर्शन और प्रभावहीन कानून-व्यवस्था के चलते पुलिस लाइन में भेज दिया गया है। हाल ही में पटना के एक अस्पताल में कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा की हत्या हुई थी, जिसके बाद लगातार पुलिस पर सवाल उठ रहे थे। अब एसएसपी की तरफ से यह सख्त कदम उठाया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com







