भारत

बकरीद के मौके पर घाटी में कर्फ्यू, ड्रोन से होगी शहर की निगरानी

घाटी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज बकरीद के दिन किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो इसलिए सभी 10 जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। इससे पहले एक हिंसक झड़प में एक शख्स की मौत हो चुकी है। इस के साथ मौत की बढ़कर संख्या 80 हो गई है।

घाटी के इन जिलों के किसी भी मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा नहीं की जाएंगी। गांवों की सुरक्षा पुलिस के हाथों में दी गई है।

droon

ड्रोन से शहर की निगरानी

कल रात उच्च स्तरीय बैठक में शहर की सुरक्षा के मद्देनजर शहर के कोने-कोने में हाई रेजुलेशन कैमरे, चॉपर और ड्रोन की तैनाती की गई है। ताकि किसी प्रकार की भी अशांति न फैली।

संयुक्त राष्ट्र अलगावादियों की मार्च निकालने के कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है। जिससे शहर में किसी प्रकार की हिंसा न हो।

त्यौहार के इस दिन में लोग अपने घऱों में बंद है। सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button