भारत
लोकसभा में संशोधित GST बिल पारित
लंबी खीचतान के बाद कल सोमवार को आखिरकार संशोधित जीएसटी बिल लोकसभा में भी सर्व सम्मति से पास हो गया। सदन में 443 सदस्यों ने इसके लिए समर्थन में वोट दिया।
आपको बता दें, इससे पहले सोमवार को दोपहर लोकसभा में वित्त मंत्री अरूण जेटली ने लोकसभा में यह बिल पेश किया और राज्यसभा में संशोधित बिल को पास कराने के लिए सभी पार्टीयों को धन्यवाद किया। वहीं शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस बिल पर अपीन स्पीच दी और राज्यसभा में पास कराने के लिए धन्यवाद दिया।
जीएसटी बिल
मोदी ने इस बिल को टैक्स टेररिज्म से देश को मुक्ति दिलाने वाला बिल बताया।
मोदी सरकार को लक्ष्य है कि अप्रैल 2017 में पूरे देश में जीसएटी बिल लागू करा दिया जाए।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in