भारत

500 और 1000 रुपये के नोट से परेशान ना हो

500 और 1000 रुपये के नोट से परेशान ना हो, बैंक में जाकर जमा करें


मंगलवार यानि कल रात को प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के द्वारा 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद से देश में लोग बहुत परेशान है। समझ नहीं पा रहे है, कि इन नोटों का क्या करें, कैसे बदलें, कहां जाए, कब जाएं ऐसे कई सवाल लोगों के मन में है। साथ ही लोगों को जवाब भी नहीं मिल पा रहा है। 500 और 1000 रुपये के नोट से परेशान ना हो, हम आपको बताएंगे इस के उपाय…

आइए जाने, क्या करें अब 500 रुपये और 1000 रुपये के पुराने नोटों का :-

  • बैंकों में जमा कराएं

आप अगले 50 दिनों तक यानी 30 दिसंबर तक 500 रुपये  और 1000 रुपये के नोटों को बैंक में जाकर जमा करवा सकते हैं।

  • डाकघर में जमा कराएं

10 नवंबर यानि आप कल से 30 दिसंबर तक चाहें तो डाकघरों में भी 500 रुपये  और 1000 रुपये के नोटों को  जमा करवा सकते हैं। इसलिए  मौजूदा 500 रुपये  और 1000 रुपये के नोटों को लेकर परेशान ना हो।

500 और 1000 रुपये के नोट से परेशान ना हो
500 और 1,000 रूपये के पुराने नोट बंद

यहाँ पढ़ें : 500 और 1,000 रूपये के पुराने नोट बंद करने की घोषणा

  • बैंक की डेट निकले जाए तो RBI है

अगर आप 30 दिसंबर तक कुछ कारणों से 500 और 1000  रुपये के नोट जमा नहीं करवा सकते तो, आप अपना पहचान पत्र यानी आधार कार्ड, मतदाता यानी वोटर कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट, पैन कार्ड आदि जैसे सबूत  दिखाकर 31 मार्च, 2017 तक नोट बदलवा सकते है।

  • खास ध्यान रखें इन तारीखों का

इस संबंध में 10 नवंबर से  30 दिसंबर की तारीख आपके लिए खास महत्व रखती है क्योंकि इस दौरान आप के अपने पुराने इन नोटों को बदलना होगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा है, कि  आपको बिल्कुल परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस काम को करने के लिए आप के पास पूरे 50 दिन हैं।

आप को बता दें, 11 नवम्बर की रात 12 बजे तक, रेलवे टिकट बुकिंग काउंट पर, सरकारी बसों  टिकट बुकिंग काउंटर पर और हवाई अड्डों पर, सरकारी अस्पताल, दवा की दुकानों पर आदि स्थानों पर पुराने नोट यानि  500 और 1000 रुपये के नोट स्वीकार करने की छूट उपलब्ध है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button