Gorakhpur News :फर्जी नियुक्ति पत्र से मचा हंगामा, सरकारी नौकरी पाने के लालच में गंवा दिए 17.50 लाख
एसएसपी के आदेश पर कैंट थाने में चौरीचौरा के छबैला गांव निवासी मदन मोहन मल्ल व सुनील मल्ल पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का केस दर्ज किया गया है।
Gorakhpur News : दोनों भाई सरकारी नौकरी का भूत सवार था, थाने में जालसाजी करने का केस दर्ज
एसएसपी के आदेश पर कैंट थाने में चौरीचौरा के छबैला गांव निवासी मदन मोहन मल्ल व सुनील मल्ल पर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर जालसाजी करने का केस दर्ज किया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी –
कैंट थाने में चौरीचौरा के रहने वाले सगे भाइयों पर नौकरी के नाम पर 17.50 लाख रुपये हड़पने का केस दर्ज किया गया है। इस घटना से पीड़ित मोहित जालान का कहना है कि उन्हें सरकारी नौकरी पाने का भूत सवार हुआ तो लोगों से संपर्क करने लगे थे। इसी दौरान मामा के घर के पास मिले दो भाइयों ने नौकरी दिलाने के नाम पर 17.50 लाख रुपये लेकर हड़प लेने का मामला सामने आया है।
गोरखपुर की घटना –
कैंट इलाके के बेतियाहाता निवासी मोहित जालान ने बताया है कि नौकरी की तलाश के दौरान ही वह अक्तूबर 2023 में कुछ जरूरी काम से अपने ननिहाल गोरखपुर के मुंडेरा बाजार गया था, जहां मामा के लड़के पीयूष खेतान से वहीं का निवासी मदन मोहन मल्ल लेन-देन करते उनके दुकान पर देखा गया था जिससे उनकी वहां जान पहचान हो गई थी। फिर वह मेरे नाम और पते का विवरण लेकर कहा कि मेरा और मेरे भाई सुनील मल्ल का अक्सर गोरखपुर आना-जाना रहता है, मैं आपसे जरूर मिलूंगा। फिर करीब दो दिन बाद ही दोनों भाई अचानक घर पहुंच गए एंव चाय-नाश्ता करने के बाद बोले कि आप के पास सब कुछ है कमी है तो सरकारी नौकरी मिलने की। आप इसके लिए प्रयास क्यों नहीं कर रहे हैं। मेरे द्वारा यह कहने पर कि मेरी भी यही तमन्ना है।
read more : केंद्रीय बजट से जम्मू-कश्मीर को बड़ी उम्मीदें, ED के हाथों गिरफ्तार होने वाले पहले CM हैं सोरेन: Hindi News
आरोपियों ने लूटा 17.50 लाख रुपये –
इसके बाद ही आरोपियों ने कहा आप चिंता छोड़कर रुपये की व्यवस्था में लग जाइए। हम लोग भारतीय खाद्य निगम में सहायक लिपिक पद पर है और इसी वर्ष आप की नौकरी भी लगवा देंगे और साथ ही इसके लिए 20 लाख रुपये की जरूरत पड़ेगी। इसके बाद 17.50 लाख रुपये वसूलने के बाद दोनों भाइयों ने 5 नवंबर 2023 को नियुक्ति पत्र भी दे दिया था। और कहा कि जाकर ज्वाइन कर लेना। पर दिल्ली जाने पर पता चला कि नियुक्ति पत्र ही फर्जी है। फिर एसपी सिटी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कैंट पुलिस जांच कर रही है। और साथ ही साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com