Ghaziabad: कोचिंग जा रही छात्रा पर तलवार से हुआ हमला, छात्रा की हालत गंभीर
गुरूवार की शाम को ग़ाज़ियाबाद में एक नौवीं की छात्रा पर कोचिंग जाते समय तलवार से हमला कर दिया गया। हमले की जगह पर लोग मौजूद थे जिन्होंने हमलावर से छात्रा को बचाया और उसे अस्पताल लेकर गए। बताया जा रहा है हमला करने वाला शौक़ीन छात्रा के पिता के साथ ही काम करता था और उसका घर में आना जाना भी लगा रहता था।
Ghaziabad: नौवीं की छात्रा पर कोचिंग जाते समय तलवार से हुआ हमला, इलाके में फैला सांप्रदायिक तनाव
गुरूवार की शाम को ग़ाज़ियाबाद में एक नौवीं की छात्रा पर कोचिंग जाते समय तलवार से हमला कर दिया गया। हमले की जगह पर लोग मौजूद थे जिन्होंने हमलावर से छात्रा को बचाया और उसे अस्पताल लेकर गए। बताया जा रहा है हमला करने वाला शौक़ीन छात्रा के पिता के साथ ही काम करता था और उसका घर में आना जाना भी लगा रहता था।
हमले के बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती करवाया गया फिलहाल अभी छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। हमलावर को पकड़ लिया गया है लेकिन हमला करने के पीछे के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।
कोचिंग जाते समय हुई ये घटना
जानकारी के मुताबिक, गाजियाब्द के थाना मोदीनगर में एक 16 वर्षीय लड़की गुरूवार शाम को कोचिंग पढ़ने के लिए घर से निकली। इसी दौरान उसके पड़ोस में रहने वाले और उसकी पिता के साथ काम करने वाले शौकीन ने उसपर हमला कर घायल कर दिया। उसने छात्रा पर कई प्रहार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गयी और हमलावर ने भागने की कोशिश की।
उसे भागता देख आसपास खड़े लोगों ने उसका पीछा किया और पकड़कर उसकी जमकर पिटाई की। इसके बाद मौके पर पुलिस आई और भीड़ ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस आरोपी शौकीन को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएचसी मोदीनगर लेकर गई। सीएचसी का एक गेट बन्द होने के कारण बाहर उतारकर पैदल ही अन्दर लाया जा रहा था तो उसने मौका पाकर पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल छीनकर भागने लगा और पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी।
दि0 05.10.23 को थाना मोदीनगर क्षेत्र में एक 16 वर्षीय लड़की को अभि0 शौकीन द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार से हमला कर घायल करने के सम्बन्ध में थाना मोदीनगर पर एक अभियोग पंजीकृत किया गया।घटना के बाद आक्रोशित भीड़ द्वारा अभियुक्त शौकीन से मारपीट की गई थी।(1/3)@Uppolice pic.twitter.com/JE7iIPkdNt
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) October 5, 2023
घायल हुआ आरोपी
जब आरोपी ने भागने कि कोशिश की तो उसके बाद पुलिस टीम ने भी उसपर आत्मरक्षा हेतु फायरिंग की, जिसमें एक गोली आरोपी शौकीन के दाहिने पैर में घुटने के पास लगी। इसके बाद घायल शौक़ीन को गिरफ्तार कर कब्जे से पिस्टल बरामद की और उपचार हेतु सीएचसी मोदीनगर में दाखिल किया गया। वहीं इलाके में जब लोगों को पता लगा कि आरोपी और छात्रा का धर्म अलग है तो वहां सांप्रदायिक तनाव फैल गया।
Read More: Mussoorie : जिस प्रेमी के नाम का हाथ में गुदवाया टैटू, भाई के साथ मिलकर की उसी युवक की हत्या
मौके पर भारी भीड़ जमा हो जाने पर आसपास के थानों की फोर्स भी लगा दी गई। वहीं इस मामले को लेकर डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि शौकीन का पत्नी से झगड़ा चल रहा है और वह लंबे समय से अकेला ही रह रहा है। हमले के बाद भागते हुए शौकीन सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। डीसीपी का कहना है कि फिलहाल हमले की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है। लेकिन शौकीन छात्रा के घर आता जाता रहता था और छात्रा को अच्छे से जनता था।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com