उलसूर झील में सैकड़ों मरी हुई मछलियां पाई गई!
मंगलवार को बेंगलुरू नौकायन स्थल उलसूर झील के किनारे मरी हुईं सैकड़ों मछलियां पाई गई, जिससे जलप्रदूषण को लेकर चिंता काफी बढ़ गई हैं। आपको बता दें कि सीवर का पानी साफ़ किए बिना ही झील में मिला दिया जाता है, जिसके कारण पानी में ओक्सीजन की मात्रा में कमी हो जाती है। इसी समस्या की वजह से मछलियों की मौत होती है।
एक स्थानीय निवासी द्वारा बताया गया कि उन्हें इन मरी हुई मछलियों को देखकर हैरानी नही हुई। वह पिछलें दो सालों से अधिकारीयों को जानकारी दे रहे थे, कि बांध में दरार पड़ जाने कि वजह से सीवेज का पानी झील के पानी में मिल रहा है। लेकिन अधिकारियों ने जानकारी देने के बाद भी कुछ नहीं किया।
गौरतलब है कि इस साल उलसूर झील के पानी की सतह पर बेहद बड़े पैमाने पर जलकुंभियां फैल रही हैं, इसलिए बड़ी संख्या में मछलियां मर रही हैं। फिलहाल सरकार ने झील की सफाई के लिए प्रयास शुरू कर दीया हैं।