भारत
विधानसभा चुनाव : आज से असम-पश्चिम बंगाल में पहले दौर की वोटिंग हुई शुरू!
पश्चिम बंगाल और असम में पहले दौर की वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू की जा चुकी है। लोग सुबह से ही मतदान करने अपने-अपने घरों से निकल पड़े हैं। बंगाल में सुबह 10 बजे तक 20 फीसदी वोटिंग हुई वहीं असम में 10 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।
असम में कांग्रेस को पहली बार बीजेपी से कड़ी मिलने वाली है, वहीं पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को लेफ्ट और कांग्रेस से कड़ा मुकाबला मिल रहा है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल में 18 और असम में 65 सीटों के लिए वोटिंग होगी।
पश्चिम बंगाल में 6 फेज में चुनाव कराए जाएंगे, जहां 4, 11, 17, 21, 25 और 5 मई को चुनाव कराए जाएंगे। वहीं असम में 2 फेज में चुनाव होंगे, जोकि आज यानी 4 और 11 अप्रैल को चुनाव होंगे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in