भारत

….तो नही मिलेगा दिल्ली में अब पान मसाला, तंबाकू व गुटखा

दिल्ली सरकार ने प्रदुषण कम करने के लिए आज से ऑड-ईवन फॉर्मूला तो लागू किया ही है। साथ ही पान मसाला, गुटखा और तंबाकू उत्पादों को भी दिल्ली में एक साल तक के लिए बैन कर दिया है।

india-tobacco-afp-650_650x400_71434283094

Source

जी हां, 13 अप्रैल को दिल्ली के खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने इसी से संबंधित एक अधिसूचना जारी की थी, जिसमें लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तंबाकू उत्पादों पर 1 साल तक के लिए प्रतिबंध लगाने की सिफारिश की गई थी।

गौरतलब है कि साल 2012 में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत यह अधिकसूचना आई थी, लेकिन इस अधिसूचना में गुटखा शब्द का प्रयोग किया गया था। अन्य विक्रेता अपने फायदे के लिए इसे अलग-अलग उत्पाद के रूप में बेचने लगी। लेकिन अब इन पर पूरी तरह से रोक सरकार द्धारा लगा दी गई है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.in

Back to top button