भारत

Dairy News: दिल्ली में अमूल को टक्कर देने पहुंची ये मशहूर डेयरी कंपनी, 25 देशों में फैला है कारोबार

अब कर्नाटक का मशहूर नंदिनी दूध (Nandini Milk) दिल्ली में भी मिलेगा। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने नंदिनी दूध और दही को दिल्ली और एनसीआर में बेचने की शरुआत कर दी है। बता दें कि नंदिनी अमूल (Amul) की तरह ही कर्नाटक का एक बड़ा ब्रांड है।

Dairy News: 25 देशों में मिल्क पाउडर और घी का निर्यात करती है कंपनी, अमूल से भी सस्ता रखेंगी दाम


Dairy News: अब कर्नाटक का मशहूर नंदिनी दूध (Nandini Milk) दिल्ली में भी मिलेगा। बता दें कि नंदिनी अमूल (Amul) की तरह ही कर्नाटक का एक बड़ा ब्रांड है। कर्नाटक मिल्क फेडरेशन (KMF) ने नंदिनी दूध और दही को दिल्ली और एनसीआर में बेचने की शरुआत कर दी है। हालांकि अभी यह सिर्फ दक्षिण भारत के राज्यों तक ही सीमित है। लेकिन अब फेडरेशन अपनी पकड़ उत्तर भारत में बनाना चहती है।

25 देशों में मिल्क पाउडर और घी का निर्यात करती है कंपनी

Dairy News: हर दिन फेडरेशन करीब 95 लाख लीटर दूध की खरीद करती है और उसे बाजार में बेचती है। फेडरेशन का ग्लोबल बाजार में डेयरी एक्सपोर्ट में बड़ा नाम है। कंपनी 25 देशों में मिल्क पाउडर और घी (Ghee) निर्यात करती है। कंपनी का सालाना टर्नओवर करीब 25,000 करोड़ रुपए का है। कंपनी ने दिल्ली एनसीआर में चार वैरायटी के दूध लॉन्च किए हैं। इसके साथ-साथ कंपनी दही भी बचेगी।

अमूल से सस्ता दाम

Dairy News: कंपनी ने दूध के दाम अमूल से कम रखे हैं। कंपनी ने गाय के दूध के 1 लीटर की कीमत 56 रुपए रखी है। कंपनी का फुल क्रीम (Full Cream Milk) 61 रुपए प्रति लीटर पर मिलेगा। जबकि टोंड दूध (Toned Milk Price) 55 रुपए प्रति लीटर होगा। कंपनी ने दही की कीमत 74 रुपए प्रति किलो रखी है।

अमूल और मदर डेयरी को मिलेगी कड़ी टक्कर

KMF के प्रबंध निदेशक एमके जगदीश ने मनीकंट्रोल को बताया था कि कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया 21 नवंबर को राष्ट्रीय राजधानी में नंदिनी दूध और दही उत्पादों को लॉन्च करेंगे। हम 26 नवंबर को बेंगलुरु में इडली और डोसा बैटर भी पेश करेंगे। KMF अपने प्रोडक्ट्स कर्नाटक, महाराष्ट्र (मुंबई, नागपुर, पुणे और सोलापुर सहित), गोवा, हैदराबाद, चेन्नई और केरल में बेचता है। दिल्ली में एंट्री उत्तर भारतीय बाजार में प्रवेश करने का प्रयास होगा, जहां इसका नंदिनी ब्रांड गुजरात सहकारी दूध विपणन संघ के अमूल के साथ कॉम्पिटीशन करेगा।

Read More: How to make cinnamon water: रोजाना सुबह – सुबह पिएं दालचीनी का पानी बेली फैट होगा कम, और भी मिलेगी ये खास फायदें

दूध पहुंचाने के लिए 2,190 टैंकरों का होगा इस्तेमाल

केएमएफ ने मांड्या से दिल्ली और हरियाणा के कुछ हिस्सों सहित आसपास के इलाकों में दूध पहुंचाने के लिए 2,190 टैंकरों का इस्तेमाल करने की योजना बनाई है। यह एक तरफ से लगभग 2,400-2,500 किलोमीटर की है, जिसमें दूध को ताजा बनाए रखने के लिए कड़े गुणवत्ता नियंत्रण की आवश्यकता होती है।

We’re now on WhatsApp. Click to join.

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button