भारत
सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद महाराष्ट्र में लगी 42 ऊंची दही-हांडी
महाराष्ट्र में जन्माष्टमी के त्यौहार को दही-हांडी महोत्सव के जरिए मनाया जाता है। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दही-हाड़ी कार्यक्रम को लेकर एक आदेश दिया था कि इस पूरे कार्यक्रम में 20 फीट से ऊंचा मानव पिरामिड नहीं बनाया जाएगा।
सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश के बावजूद राजनीतिक पार्टी ने इसे भी सियासी मुद्दों में घसीट लिया और आदेश का पालन करने से इनकार कर दिया। राज ठाकरे की पार्टी ने दही-हांडी कार्यक्रम में 42 फीट की ऊंचाई दही-हांडी लटकाई गई है।
दही-हांडी कार्यक्रम
पार्टी नेता अविनाश जाधव का कहना है, “हमारे प्रतियोगी इसके लिए महीनों से तैयारी कर रहे हं। खेल में चोट लगना स्वाभाविक है। यह एक खेल की तरह ही है।”
इसी के साथ यह भी खबर आ रही है कि इस कार्यक्रम में नाबालिक भी हिस्सा लेंगे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in