Corona Virus: कोरोना से फिर से बढ़ा खतरा, जानिए विशेषज्ञों ने क्या कहा
स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि फिलहाल इस वैरिएंट के बारे में जानने के लिए लगातार शोध किए जा रहे हैं। वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी कोविड-19 के मामलों का लगभग 1.7% इसी वैरिएंट के कारण है।
Corona Virus: जानिए कोरोना के नए सब-वैरिएंट EU.1.1 के बारे में, इतना है ये खतरनाक
Corona Virus: कोरोना वायरस के मामले पिछले तीन साल से अधिक समय से वैश्विक चिंता का कारण बना हुआ हैं। पिछले कुछ महीनों में नए संक्रमितों के मामलों में काफी सुधार देखा जा रहा था, हालांकि हालिया रिपोर्ट फिर से चिंता बढ़ाने वाली हो सकती है। सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन ने अमेरिका के उत्तर-पश्चिमी राज्यों में कोरोना के एक नए सब-वैरिएंट EU.1.1 के सामने आने की सूचना दी है। हाल में संक्रमण की पुष्टि वाले कई मरीजों में इस वैरिएंट को प्रमुख कारण माना गया है।
नए सब-वैरिएंट EU.1.1 के बारे में जानिए
अब तक के प्रारंभिक शोध में पाया गया है कि ये नया सब-वैरिएंट EU.1.1 मूल रूप से ओमिक्रॉन के सब-वैरिएंट XBB.1.5 का ही वंशज है, जो इस साल भारत सहित कई देशों में तेजी से बढ़े कोरोना के मामलों के लिए जिम्मेदार माना जा रहा था।
जानिए विशेषज्ञों ने क्या कहा
स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, यह कहना जल्दबाजी होगी कि क्या यह सब-वैरिएंट संक्रमित लोगों में नए लक्षण पैदा करेगा या फिर इसके लिए नए टीकों की जरूरत होगी? ज्यादातर लोगों का टीकाकरण हो चुका है, जिससे शरीर में मजबूत प्रतिरोधक क्षमता है, यह वैरिएंट ऐसे लोगों पर किस प्रकार से असर करता है ये देखने वाली बात होगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने बताया कि फिलहाल इस वैरिएंट के बारे में जानने के लिए लगातार शोध किए जा रहे हैं। वर्तमान में संयुक्त राज्य अमेरिका में सभी कोविड-19 के मामलों का लगभग 1.7% इसी वैरिएंट के कारण है। इसके अलावा अमेरिकी स्टेट मोंटाना और कोलोराडो में यह 8.7% मामलों के लिए प्रमुख कारण है। यूटा स्टेट में सबसे अधिक लगभग 100 मामले इस नए वैरिएंट के दर्ज किए गए हैं।
Data 📊 played a key role in the #COVID19 pandemic response. Health care systems relied on it to help identify who to prioritize, when, where & how to get there.
What looks like just a number actually contains information that can change lives.
📌 https://t.co/hMlpA6TgmX pic.twitter.com/fAfXZaY06Q— World Health Organization (WHO) (@WHO) June 24, 2023
नए वैरिएंट्स को टारगेट करने वाले टीके जल्द होंगे उपलब्ध
ओमिक्रॉन में हो रहे लगातार म्यूटेशन को देखते हुए हाल ही में स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने ऐसे टीकों की जरूरतों पर जोर दिया था जो नए वैरिएंट्स को टारगेट करते हों। चूंकि अब तक मौजूद ज्यादातर टीके कोरोना के मूल वैरिएंट को लक्षित करते हैं जो पिछले तीन साल में काफी बदल चुका है।
इस दिशा में वैज्ञानिकों ने तेजी से काम करते हुए खास नए टीके भी विकसित कर लिए हैं। मॉडर्ना ने हाल ही में घोषणा की थी कि उसने नए संशोधित वैक्सीन शॉट्स तैयार कर लिए हैं जिसके आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए एफडीए को सिफारिश भेजी गई है।
Read more: Weight Loss: वेट लॉस जर्नी में रुकावट बनती हैं ये चीजें, भूलकर भी न करें इनका सेवन
क्या कहते हैं अध्ययनकर्ता?
नए वैरिएंट्स को लेकर अध्ययन कर रही शोधकर्ताओं की टीम कहती है, COVID-19 रोग का कारण बनने वाले SARS-CoV-2 वायरस में लगातार म्यूटेशन हो रहा है। ऐसे में हमेशा हम नए वैरिएंट्स की आशंकाओं को लेकर काम कर रहे हैं। कभी-कभी नए वैरिएंट्स उभरते हैं और गायब हो जाते हैं। वहीं कुछ की प्रकृति अधिक संक्रामकता या गंभीर रोगों वाली भी हो सकती है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com