Corona vaccine: कोविड वैक्सीन और अचानक मौतों का सच क्या है? AIIMS और ICMR की रिपोर्ट आई सामने
Corona vaccine, कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए वैक्सीनेशन को एक मजबूत हथियार माना गया।
Corona vaccine : कोरोना वैक्सीन पर उठे सवालों का जवाब, AIIMS और ICMR रिपोर्ट में खुलासा
Corona vaccine, कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की जान बचाने के लिए वैक्सीनेशन को एक मजबूत हथियार माना गया। लेकिन बीते कुछ समय से सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यह दावा किया जा रहा था कि Corona vaccine लेने के बाद युवाओं में अचानक मौत के मामले बढ़े हैं। इन अफवाहों ने आम जनता के मन में डर और भ्रम पैदा कर दिया। इसी संदर्भ में देश की प्रमुख स्वास्थ्य संस्थाओं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने गहन पड़ताल कर इस मामले पर स्पष्ट स्थिति पेश की है।
ICMR और AIIMS की रिपोर्ट
ICMR और AIIMS की रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि Corona vaccine और युवाओं की अचानक हुई मौतों के बीच कोई प्रत्यक्ष संबंध नहीं पाया गया है। वैज्ञानिकों की इस जांच में यह सामने आया कि जिन मामलों में लोगों की मृत्यु हुई, वे अन्य कारणों से हुई थी, जिनका Corona vaccine से कोई लेना-देना नहीं है। इससे पहले स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भी इस विषय पर बयान जारी करते हुए कहा था कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और इसका इस्तेमाल वैज्ञानिक आधार पर ही किया गया है।
NCDC की जांच
मंत्रालय ने यह भी दोहराया कि अब तक जितनी भी वैक्सीनेशन डोज़ दी गई हैं, उनमें से बेहद ही कम मामलों में गंभीर साइड इफेक्ट्स देखने को मिले हैं। ऐसे मामलों की संख्या इतनी कम है कि उन्हें वैज्ञानिक रूप से वैक्सीन के खिलाफ सबूत के तौर पर नहीं माना जा सकता। इसके अलावा, राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (NCDC) की जांच में भी यही निष्कर्ष निकला कि भारत में इस्तेमाल की गई कोविड वैक्सीन चाहे वह कोविशील्ड हो या कोवैक्सिन सभी सुरक्षित हैं और इनका लाभ मृत्यु या गंभीर बीमारी के खतरे से कहीं अधिक है।
Read More : Friday box office: इस शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर होगा महासंग्राम, आमने-सामने आएंगे ‘कन्नप्पा’ और ‘मां
कोविड-19 वैक्सीन
कोविड-19 वैक्सीन ने न सिर्फ लाखों लोगों की जान बचाई, बल्कि महामारी के प्रभाव को भी कम किया। अब तक करोड़ों भारतीयों को वैक्सीन लग चुकी है और इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ चुके हैं। इसलिए यह समझना जरूरी है कि वैक्सीन जीवन रक्षक है और इससे जुड़ी अफवाहों से डरने की जरूरत नहीं है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com