भारत

Parliament News: बीजेपी संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी,स्पीकर ने मानसून सत्र से पहले बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मुद्दे पर हंगामा जारी है।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में  जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए मंगलवार को सभी पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलाई।

Parliament News :संसद के मॉनसून सत्र में पहले मणिपुर मुद्दे पर हंगामा के आसार, राज्यसभा 26 जुलाई तक के लिए स्थगित 

संसद के मानसून सत्र में मणिपुर मुद्दे पर हंगामा जारी है।लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने संसद में  जारी गतिरोध को खत्म करने के लिए मंगलवार को सभी पार्टियों के नेताओं की बैठक बुलाई। वहीं लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने संसद को सुचारू कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सोमवार को सर्वदलीय बैठक बुला  बीजेपी की रणनीति को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राजनाथ सिंह, वेंकैया नायडू, सुषमा स्वराज और अमित शाह की अहम बैठक सदन 26 जुलाई तक के लिए स्थगित किया गया। सरकार मणिपुर हिंसा पर चर्चा के लिए तैयार है लेकिन विपक्ष प्रधानमंत्री द्वारा संसद में बयान देने की मांग पर अड़ा है। वहीं भाजपा ने संसद में जारी गतिरोध के बीच संसदीय समिति की बैठक बुलाई है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में पहुंचे हैं।इसलिए राज्यसभा 26 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा-

हम मणिपुर पर चर्चा करना चाहते थे, जिस पर प्रधानमंत्री खुद आकर बयान दें। केंद्र सरकार कुछ नहीं बोल रही और चुप्पी साधे हुई है। प्रधानमंत्री सदन में आकर इस मुद्दे पर स्वत: शामिल हो और बयान दें।

Read more: Jack Dorsey Claim On Indian Government: ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी ने भारत सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, एलन मस्क ने किया खारिज

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा –

 हमने ऐसे प्रधानमंत्री नहीं देखे हैं जो संसद में जवाब देने से डरते हो। अगर उन्हें इंडिया शब्द से दिक्कत है तो उन्हें भाजपा के नाम में से भी इंडिया शब्द हटा देना चाहिए। स्टार्ट अप इंडिया से भी हटा देना चाहिए। हमें इंडिया नाम पर गर्व है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा –

 कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करते हुए मणिपुर मुद्दे पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल उठाए। राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा कि ‘मिस्टर मोदी, जब भी आपको जरूरत हो तो हमें कॉल कर लीजिएगा। हम INDIA हैं। हम मणिपुर को उबारने में भी मदद करेंगे और हर महिला और बच्चों के आंसू पोछेंगे। हम सभी लोगों की जिंदगी में प्यार और शांति वापस लाएंगे। हम मणिपुर में भारत के विचार को पुनर्स्थापित करेंगे।’

Read more: PM Modi Speech In US Parliament: अमेरिकी संसद को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, जल्द ही भारत दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनेगा

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला –

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि प्रधानमंत्री देश और स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान कर रहे हैं…उनके पास अमेरिका की संसद में जाकर बोलने का तो समय है लेकिन मणिपुर मुद्दे पर देश की संसद में बोलने का समय नहीं है। वह भारतीय संविधान और संसद को इतनी नफरत क्यों करते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button