भारत

स्वयं नक्सलवाद को छोड़ने वाले बंधे शादी के बंधन में, पुलिस बनी बाराती!

नक्सलवाद छोड़ आम जिंदगी शुरू करवाने के लिए पुलिसवालों ने एक सराहनीय काम किया है। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में पुलिस ने दो नक्सलीयों को एक बंधन में बांध उनकी शादी करा दी। लक्ष्मण और कोसी की इस शादी समारोह में सबसे ज्यादा बाराती पुलिसवाले ही थे।

यहीं नहीं शादी के बाद इन्हें शादी के गिफ्ट के तौर पर पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी तक दी गई है।

ex-naxals-marriage-

बस्तर आईजी एसआरपी कल्लूरी ने बताया कि दोनों पति-पत्नी को हर महीने 50 हजार रुपए की सैलरी दी जाएगी।

नक्सलवाद के दलदल से निकाल एक साधारण जिंदगी की तरफ दोनों को बढ़ाने के लिए पुलिस विभाग का यह सराहनीय कदम है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button