Bihar Politics: लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही ये बात, दिलाई लालू राज की याद
देश को विकास की राह पर ले जानेवाले नरेन्द्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। ये बात पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहीं।
Bihar Politics: सम्राट चौधरी ने कहा 2025 तक बिहार सरकार 10 लाख नौजवानों को देगी नौकरी…
Bihar Politics: पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पहुंचे थे। चिराग ने इस दौरान लालू राज की याद दिलाई। उन्होंने कहा कि तब नौकरी के बादले जमीन ली जाती थी। इसके अलावा सम्राट चौधरी ने भी सरकारी बनने पर नौकरी देने की बात कही। देश पहले सोने की चिड़िया थी, जिसे अंग्रेज व मुगल आदि लूट ले गए। अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत को सोने की चिड़िया नहीं, सोने का शेर बनाने जा रहे हैं। ताकि, कोई आंख उठाकर देख नहीं सके।
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कही ये बात
देश को विकास की राह पर ले जानेवाले नरेन्द्र मोदी (PM Modi) तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। ये बातें बुधवार को पूर्वी चंपारण लोकसभा क्षेत्र के गायघाट हाईस्कूल के प्रांगण में एनडीए से भाजपा प्रत्याशी राधामोहन सिंह के समर्थन में आयोजित जनसभा में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहीं।
चिराग ने 1990 के दौर की सरकार की याद दिलाई
चिराग ने 1990 के दौर की सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि तब लाठी में तेल पिलाया जाता था। नौकरी के नाम पर जमीन ली जाती थी। इन्हें परिवारवाद के अलावा दूसरे की चिंता नहीं रहती। विपक्ष झूठ बोल रहा कि संविधान और आरक्षण को खतरा है। इसे तो उन्हीं लोगों से खतरा है।
2025 तक बिहार सरकार 10 लाख नौजवानों को देगी नौकरी
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि 2025 तक बिहार सरकार 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने का काम करेगी। मोदी के पीएम बनने के बाद 25 करोड़ को गरीबी रेखा से बाहर निकाला गया है। पूरे विश्व में भारत का डंका बज रहा है। अबकी बार सरकार बनी तो सोलरयुक्त बिजली मिलेगी, जिससे गरीबों को बिजली के बिल से छुटकारा मिलेगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के आने से पहले मात्र 3.5 करोड़ लोगों को पक्का मकान मिला था। मोदी सरकार में 10 वर्षों में ही करीब 4.21 करोड़ लोगों को पक्का मकान मिला है।
Read More: Hindi News Today: दिल्ली-एनसीआर में लू का अलर्ट जारी, श्रीलंका में लॉन्च हुआ यूपीआई
सम्राट चौधरी ने कहा दलित, पिछड़ा या गरीब को आरक्षण नहीं दिया
उन्होंने कहा कि विपक्ष कहता है कि मोदी आएंगे तो आरक्षण और संविधान खत्म हो जाएगा। 1990-2005 तक लालू की सरकार थी। उन्होंने किसी भी दलित, पिछड़ा या गरीब को आरक्षण नहीं दिया। वहीं, मंडल कमीशन आया था तो कांग्रेस ने पानी पी-पीकर विरोध किया था। इतने वर्ष राजद रही। एक लाख भी नौकरी नहीं दे पाई। जबकि 2005-2020 तक नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में साढ़े सात लाख लोगों को नौकरी मिली। 2025 तक हर गरीब के पास उसका अपना छतदार मकान होगा।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com