भारत माता की जय पर अब बाबा रामदेव ने दिया विवादित बयान
‘भारत माता की जय’ नारे के विवाद में अब योग गुरु बाबा रामदेव भी शामिल हो गए हैं। हरियाणा के रोहतक में रविवार के दिन एक समारोह के दौरान रामदेव बाबा ने बेहद भड़काऊ बयान दिया है। बाबा रामदेव ने एमएमआई सांसद असदुद्दीन ओवैसी का नाम लिए बिना कहा, “कुछ लोग कहते हैं कि सिर भी काट दो तो भी भारत माता की जय नहीं बोलेंगे’ शायद उन्हें ये नही पता कि अगर कानून से हाथ बंधे नहीं होते तो लाखों सिर धड़ से अलग कर देते।”
रामदेव बाबा ने आगे कहा “जो मजहब भारत माता की जय बोलने को नहीं मानता हो वह मजहब देश के हित में नहीं है।”
इस रैली की दिलचस्प बात तो यह है कि बाबा रामदेव रोहतक में समाजिक सोहार्द पैदा करने को लेकर आयोजित उस कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। लेकिन देशभक्ति का सहारा लेकर उन्होंने ओवैसी पर ऐसे निशाना साधा कि खुद ही विवादों की जड़ में आ गए।
आपको बता दें, कि पिछले महीने ओवैसी ने ‘भारत माता की जय’ को लेकर आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान को खारिज करते हुए कहा था कि उनकी गर्दन पर चाकू भी रख दिया जाए तब भी वह ‘भारत माता की जय’ नहीं बोलेंगे। आरएसएस के प्रमुख मोहन भागवत ने असदुद्दीन ओवैसी के बयान से पहले कहा था कि नई पीढ़ी को भारत माता की जय के नारे लगाना सिखाया जाना चाहिए।