भारत

B20 Summit: बी-20 बिजनेस शिखर सम्मेलन में बोले पीएम मोदी बदलना होगा व्यापार करने का तरीका

बी-20 शिखर सम्‍मेलन में बोलें पीएम मोदी,कहा - हमारा फोकस आर्थिक विकास को बढ़ावा देने पर है। उत्सव का माहौल है हमारी सोसाइटी और समाज दोनों सेलिब्रेट कर र

B20 Summit: प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी नई दिल्ली में रविवार को B-20 Summit की अंतिम बैठक संबोधित की


प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी दिल्ली में रविवार को B-20 Summit की अंतिम बैठक को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भारतीय युवाओं की तारीफ करते हुए कहा की भारत के पास दुनिया का सबसे युवा टैलेंट है। आज भारत इंडस्ट्री 4.0 के दौर में डिजिटल क्रांति का चेहरा बना हुआ है। आपको बता दे कि बिजनेस 20 वैश्विक व्यापार समुदाय के साथ जी-20 का आधिकारिक डॉयलाग फोरम है, जिसकी स्थापना 2010 में की गई थी।

Read more: PM Modi BRICS Summit: भारत के तरफ से ब्रिक्स की सदयस्ता में विस्तार का पूरा समर्थन, 6 नए मेंबर होंगे शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा मुझे खुशी है कि जी-20 देशों के बीच बिजनेस-20 (B-20 Summit) एक वाइब्रेंट फोरम बनकर उभरा है।  पीएम मोदी ने कहा, इस बार का फेस्टिव सीजन 23 अगस्त से ही शुरू हो गया है। ये सेलीब्रेशन है, चंद्रयान के चंद्रमा पर पहुंचने का, चंद्रमिशन की चांद पर पहुंचने में इसरो की बहुत बड़ी भूमिका रही है, लेकिन इसमें भारत की इंडस्ट्री ने भी बहुत बड़ा सहयोग किया है। 

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भविष्य के व्यापार पर ही वैश्विक विकास का भविष्य निर्भर है, इसलिए व्यापार के तरीके को बदलना होगा। ऐसे व्यापार को अपनाना होगा जो पर्यावरण के लिए अनुकूल हो और जहां उपभोक्ता के हितों का ध्यान रखा जाए। टिकाऊ बाजार के निर्माण के लिए उत्पादक व उपभोक्ता दोनों के हित के बीच संतुलन जरूरी है। व्यापार को प्रभावित करने वाले साइबर सुरक्षा से लेकर ऊर्जा संकट जैसे मुद्दों के साथ क्रिप्टोकरेंसी व आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़ी चुनौतियों से निपटने के लिए एक वैश्विक फ्रेमवर्क की जरूरत है और इसमें सभी स्टेकहोल्डर्स का ध्यान रखा जाना चाहिए।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Shriya Gupta

Journalist, Talks about Politics, Culture and International Affairs. Love to see things through the lenses. Short Films and Documentries make me More excited.
Back to top button