भारत

अब एटीएम देंगे बैंकों की सुविधायें

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों के बिजी शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए एटीएम कार्ड पर अब एक नई पहल शुरू करने का फैसला किया है। इस पहल के जरिये अब बैंक से संबंधित किसी भी कार्य के लिए बैंक की शाखा में जाने की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि यह काम अब आप अपने घर के सबसे नजदीकी एटीएम के इस्तेमाल से भी पूरा कर सकते है।

रिजर्व बैंक ने बैंकिंग क्षेत्र में बड़ा बदलाव करते हुए अब एटीएम पर हर प्रकार की बैंकिंग सुविधा देने की अनुमति दे दी है। इस फैसले के बाद अब किसी को भी ड्राफ्ट बनवाने, रेलवे की टिकट निकलवाने, बिजली और पानी के बिल जमा कराने जैसी हर सुविधा एटीएम पर ही मिल जाएगी।

Atm

बैंक की ओर से मंगलवार को, सभी बैंकों को जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार बैंक अब ऑफसाइट एटीएम पर कई सारी सुविधाएँ दें सकेंगे। ऑफसाइट एटीएम उससे कहा जाता है, जो बैंक की शाखा से दूर होते है। अब नये नियमों के जरिये ग्राहकों को बैंकों से मिलने वाली आम सुविधायें भी एटीएम पर ही मिल जाया करेंगी। इससे ग्राहकों को बैंक जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at

info@oneworldnews.com


Back to top button