भारत
एसोचैम ने सुरेश प्रभु को कहा कि रेल का किराया बढ़ाएं!
इस बार रेल बजट से पहले उद्योग मंडल एसोचैम ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को राजनैतिक इच्छाशक्ति दिखाते हुए रेल यात्रियों का किराया बढ़ाने को कहा है। एसोचैम के मुताबिक यात्री किराये को मालभाड़े की कीमत पर हमेशा से निचले स्तर पर रखा जाता रहा है।
एसोचैम ने इसी बात पर रेल मंत्री को एक ज्ञापन भी दिया है। एसोचैम ने कहा कि किराया बढ़ाने के साथ यात्रियों को बेहतर सुविधा भी मुहैया कराई जाए।
ज्ञापन यह भी कहा गया है कि राजनीति को लेकर कोई भी सरकार यात्रियों का किराया बढाने का साहस नहीं करती है, लेकिन यात्री ऐसा नहीं चाहतें, वह खुद चाहते हैं की किराया बढने के साथ-साथ सुविधाएं बेहतर हो। जैसे ट्रेने टाइम पर आए और स्टेशनों पर साफ-सफाई हो और टिकट के लिए स्टेशनों पर लम्बी लाइन में ना लगना पड़े, तथा हर तरह की सुरक्षा हो साथ ही खाने कि गुणवत्ता भी अच्छी हो।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at