विधानसभा चुनाव तेलंगाना में आज से, PM मोदी 51 हजार से ज्यादा लोगों को देंगे नियुक्ति पत्र : Hindi News Today
तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है। वोटिंग मे सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस को कांग्रेस और भाजपा से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। साथ ही आज पीएम मोदी 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने वाले है।
भारत संकल्प यात्रा होगी शुरू,जानें और क्या क्या है खास खबरे : Hindi News Today
तेलंगाना में आज विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है। वोटिंग मे सत्तारूढ़ पार्टी बीआरएस को कांग्रेस और भाजपा से कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। साथ ही आज पीएम मोदी 51 हजार से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने वाले है।
विधानसभा चुनाव तेलंगाना –
तेलंगाना में आज 3.26 करोड़ मतदाता 119 विधानसभा सीटों के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग करके मतदान कर रहे है। इस बार 2290 उम्मीदवार राज्य के चुनावी रण में उतरे है।वहीं सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) तीसरी बार सत्ता में वापसी की उम्मीद कर रही है तो कांग्रेस और भाजपा ने सत्ता पर कब्जा करने के लिए पूरा दम लगा रहे है। आगामी तीन दिसंबर को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मिजोरम के साथ ही तेलंगाना का चुनाव का परिणाम भी आ जाएगा। तेलंगाना में आज गुरुवार सुबह सात बजे से मतदान शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। इस मतदान मे 35,655 मतदान केंद्रों पर 1.85 लाख से अधिक मतदान कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है और 22 हजार माइक्रो पर्यवेक्षक चुनावी प्रक्रिया की निगरानी कर रहे है। पूरी तरह से स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए राज्य से कुल 45 हजार कर्मियों और अन्य विभागों से तीन हजार कर्मियों को लगाया गया है।
We’re now on WhatsApp. Click to join.
युवाओं को नियुक्ति पत्र –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 30 नवंबर को 51,000 से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र देने वाले है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रोजगार मेले के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में नवनियुक्त 51 हजार से अधिक कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे और साथ ही वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी युवाओं को संबोधित भी करेंगे। इनमें राजस्व, गृह मामले, उच्च शिक्षा, स्कूली शिक्षा और साक्षरता, वित्तीय सेवाएं, रक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, और श्रम और रोजगार विभाग शामिल हुए हैं।
Read More: Rozgar Mela: 30 नवंबर को लगेगा साल का आखिरी रोजगार मेला, PM मोदी बाटेंगे नियुक्ति पत्र
विकसित भारत संकल्प यात्रा –
हिमाचल में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू हो रही है। इसके अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि इसका शुभारंभ केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 30 नवंबर को जिला परिषद परिसर ऊना से वैन को हरी झंडी दिखाकर करेंगे। इस संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों के माध्यम से केंद्र प्रायोजित योजनाओं के संबंध में पंचायत स्तर तक के सभी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। इस विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों के अनुभवों को भी साझा करेगें। और इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण का सीधा प्रसारण भी दिखाया जाएगा। इस संकल्प यात्रा से पहले महेंद्र पाल गुर्जर ने बुधवार को जिला परिषद भवन में विकसित भारत संकल्प यात्रा की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की थी।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com