महिषासुर जयंती पर शो करना पड़ा महंगा, एंकर को आ रहे है धमकी भरे फ़ोन कॉल्स
मलयालम टीवी न्यूज चैनल की एक महिला एंकर को धमकी भरे फोन कॉल्स आ रहे है इस महिला को अभी तक 2000 धमकी भरे फोन कॉल्स आ चुके है।
दरअसल शुक्रवार को भारत के इस मलयालम टीवी न्यूज चैनल पर एक शो प्रसारित हुआ था, जिसमें महिषासुर जयंती और जेएनयू विवाद पर चर्चा की गयी थी। इस के बाद से ही इस शो की एंकर सिंधु सूर्य कुमार को धमकी भरे फ़ोन कॉल्स आना शुरू हो गए।
जिसके बाद एंकर सिंधु सूर्य कुमार ने इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज करायी। पुलिस ने सोमवार को 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था, जिनके संबंध हिन्दू संगठनों से बताए जा रहे हैं।
उस टॉक शो का अहम मुद्दा था की, क्या महिषासुर जयंती मनाने को राष्ट्रद्रोह कहा जा सकता है? और शो के दौरान सिंधु सूर्य कुमार ने स्मृति ईरानी के उस बयान को भी पढ़ा, जो उन्होंने संसद में दिया था। ईरानी ने कहा था कि उनके पास एक पर्चा है, जिसमें मां दुर्गा के लिए अपशब्द कहे गए हैं, जबकि महिषासुर की तारीफ की गई है।
एंकर का बताया कि कॉल करने वाले उनको गालियां और धमकियां दे रहे हैं और शो के दौरान मां दुर्गा के लिए अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप उन पर लगा रहे हैं।