भारत
14 साल बाद हुआ फैसला, 24 दोषी और 36 बरी
14 साल पहले गुजरात दंगों के दौरान हुए अहमदाबाद के गुलबर्ग सोसाइटी हत्याकांड में कोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला सुना दिया है। अदालत ने फैसला सुनाते हुए 24 लोगों को दोषी करार दिया और 36 लोगों को बरी किया गया है। लेकिन सजा का ऐलान अभी तक नहीं हुआ है, 6 जून को होगा।
गुलबर्ग सोसाइटी
आपको बता दें, इस हत्याकांड में कुल 67 आरोपी थी जिसमें से 24 लोगों को दोषी पाया गया और बाकी 36 लोगों को बरी कर दिया गया है। बरी हुए लोगों में एक नाम बीजेपी नेता बिपिन पटेल का भी है। लेकिन अतुल वैद्य दोषी पाया गया है।
जकिया जाफरी ने इस फैसले पर 36 लोगों के बरी होने पर अफसोस जताया है और यह भी कहा है कि आगे भी लड़ाई जारी रखेंगे।
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in