भारत

आधार से हटा आम आदमी

केन्द्र सरकार ने आधार कार्ड की टैगलाइन से ‘आम आदमी’ हटा दिया है। यह फैसला विभिन्न लोगों के द्वारा अनुरोध प्राप्त होने के बाद ही लिया गया है। दिल्ली बीजेपी के एक नेता ने भी अनुरोध किया था।

दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता अश्विनी उपाध्याय को एक पत्र भेजा गया है जिसमें कहा गया है कि आधार कार्ड की टैगलाइन से ‘आम आदमी का अधिकार’ को बदलकर ‘मेरा आधार, मेरी पहचान’ कर दिया गया है। यह पत्र 28 जून को संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से भेजा गया है।

aadhaar-card

अश्विनी उपाध्याय ने बताया कि 19 सितंबर 2015 को प्रधानमंत्री कार्यालय को अर्जी देकर टैगलाइन ‘आधार इज राइट ऑफ कॅामन मैन’ में सुधार की बात की थी। उपाध्याय का मानना है कि आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय का अधिकार है, चाहे फिर गरीबी रेखा से नीचे हो, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग हो, निम्न या उच्च वर्ग का हो।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button