भारत

8वीं में पढ़ने वाले बच्चे ने पीएम से किया सवाल.. ‘पढाई जरूरी है या आपकी सभा?’

मध्य प्रदेश में खंडवा के विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ने वाले 8वीं के एक छात्र ने प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी को पत्र लिखकर अपनी परेशानी बताई और सवाल किया कि ‘हमारी पढाई ज्यादा जरूरी है या आपकी सभा’।

दरअसल, मध्य प्रदेश के अलीराजपुर जिले में 9 अगस्त को नरेंद्र मोदी की रैली होनी है। इस रैली के कारण प्रशासन ने कई स्कूलों की बसों पर कब्जा कर लिया है।

00_1470635121

देवांश जैन

देवांश जैन नाम के इस छात्र ने पीएम को पत्र लिखकर बताया, “मेरी क्लास टीजर ने आज बताया कि आपकी सभा में भीड़ ले जाने के लिए कलेक्टर ने स्कूल बस ले ली है। मैंने बसवाले अंकल से पुछा कि हमारी बस तो बच्चों के लिए है न! उसमें दूसरे लोगों को क्यों बैठा रहे हो? तो उन्होंने कहा कि बेटा, कलेक्टर और आरटीओ के ऑर्डर हैं, नहीं मानेंगे तो बस को बंद करवा देंगे। ज्यादा विरोध किया तो स्कूल भी बंद करवा सकते हैं शिवराज मामा! क्या सच में मेरी बस बंद करवा देंगे वो? क्या मेरा स्कूल भी बंद हो जाएगा यदि कलेक्टर की बात नहीं मानी तो। अंकल मेरी स्कूल बस नहीं आई तो दो दिन मैं स्कूल कैसे जा सकूंगा। मेरे तो पापा भी बाहर गए हैं जो मुझे बाइक से छोड़ देते, घर पर बस मम्मी और दीदी हैं। बताओ अब कैसे स्कूल जाऊंगा मैं ? क्या मेरी पढ़ाई से ज्यादा जरूरी आपकी सभा में लोगों को भिजवाना है।”

बच्चे ने पीएम से निवेदन करते हुए कहा है कि ”प्लीज आप शिवराज मामा से बोल दो ना कि आपकी सभा के लिए स्कूल बसों में लोगों को ढोकर लाने की जरूरत नहीं है। आपके तो भाषण में इतना दम है कि लोग खुद-ब-खुद खीचे चले आएंगे।”

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button