17 वां करगिल विजय दिवस, मोदी ने सभी शहीद जवानों को किया नमन
आज यानी 26 जुलाई को करगिल दिवस है। 17 साल पहले भारत ने पाकिस्तान को हराकर करगिल युद्ध में हराकर विजय हासिल की थी।
On Kargil Vijay Diwas I bow to every valiant soldier who fought for India till the very last breath. Their heroic sacrifices inspire us.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 26, 2016
इस खास मौके पर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करगिल में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, “अंतिम सांस तक भारत के लिए लड़ने वाले हर जवान को नमन है। उनका बलिदान हमे प्रेरित करता है।”
गौरतलब है कि 1999 में पाकिस्तान ने पीठ पर हमला करते हुए भारत की सीमा पर हमला किया था। भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन विजय’ के तहत सफलतापूर्वक न केवल भारत की रक्षा की बल्कि पाकिस्तान के नपाक इरादों को धवस्त किया।
आपको बता दें, करगिल युद्ध में भारतीय सेना के 527 जवान शहीद हो गए थे। वहीं 1300 से भी ज्यादा जवान बुरी तरह घायल हो गए थे।
इन्ही वीर सपूतों की याद में हर साल 26 जुलाई को करगिल विजय दिवस मनाया जाता है।