एजुकेशन

आईआईटी गांधीनगर देगा बीटेक स्टूडेंस को प्रैक्टिकल नॉलेज

इस साल आईआईटी गांधीनगर अपने बीटेक ‘कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग’ (सीएसई) प्रोग्राम्स में नई ब्रांच खोलने जा रहा है। इस नए कोर्स से छात्रों को प्रेक्टिकल नॉलेज दी जाएगी।

कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम के अंतर्गत आने वाले छात्रों को प्रोजेक्ट्स के लिए इस्तेमाल में होनी वाली एप्लीकेशंस के द्वारा वास्तविक समस्याओं से वाकिफ कराया जाएगा ताकि जब स्टूडेंस कॉलेज खत्म करने के बाद कहीं जॉब के लिए जाए तो उन्हें ज्यादा समस्याओं का सामना न करना पड़े।

iit

आईआईटी गांधीनगर

इस नए कोर्स को लेकर आईआईटीजीएन गांधीनगर की फैकल्टी का कहना है कि बीटेक प्रोग्राम्स में सुपरवाइजड रीडिंग्स, सेमेस्टर-लॉन्ग प्रोजेक्ट, एक्सपर्ट लेक्चर्स, इंडस्ट्री कोलेबोरेशंस एंड विजिट आदि कोर्सेस भी शामिल किए जाएगें।

कोर्स के स्पेशलाइजेशन कुछ इस प्रकार है :

अलगॉर्दिम डिजाइन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, मशीन लर्निंग, ऑपरेटिंग सिटम्स,डाटा साइंस, इनफॉर्मेशन सिक्योरिटी हैं।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button