एजुकेशन

नीट की ओएमआर शीट जारी

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यानि नीट परीक्षा के दोनों चरणों के ओएमआर शीट जारी कर दी है। परीक्षा में देने वाले सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aipmt.nic.in पर जाकर ओएमआर शीट देख सकते है।

आइए जानते है कैसे चेक करें ओएमआर शीट

आधिकारिक वेबसाइट  www.aipmt.nic.in पर जाएं।

uk-english-exam

  • वेबसाइट पर “OMR Challenge” के टैब पर क्लिक करें और फिर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
  • आखिर में अपनी ओएमआर शीट डाउनलोड कर लें।
  • अगर उम्मीदवार अपनी ओएमआर शीट की ग्रेडिंग को चुनौती देना चाहते हैं तो वह इसके लिए 1000 रुपये का शुल्क देकर ऐसा कर सकते हैं।

दरअसल, नीट परिक्षा का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है जो बेचलर ऑफ मेडिसिन, बेचलर ऑफ सर्जरी और बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी जैसे मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में दाखिला लेना चाहते हैं।

आपको बता दें, नीट-1 और नीट-2 का संयुक्त परिणाम इसी महीने 17 अगस्त को घोषित किया जा सकता है और काउंसलिंग सेशन 18 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने की उम्मीद की जा रही है।

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at
info@oneworldnews.in

Back to top button