सामाजिक

इन्स्टाग्राम अकाउंट को कैसे बनाये इंगएजिंग और पावरफुल?

आपका इन्स्टाग्राम अकाउंट बन सकता है सबसे ज्यादा इंगेज्ड अकाउंट : यहाँ जाने कैसे?


आप अगर इन्स्टाग्राम यूजर है और आपको लगता है की आपके इन्स्टा अकाउंट पर फोल्लोवेर्स कम है या ज्यादा इंगएजिंग नहीं है, तो आपकी ये टेंशन कम हो सकती है. आप अपने अकाउंट को मोस्ट पावरफुल अकाउंट बना सकते है जिससे आपके अकाउंट मिल सकती है ज्यादा पॉपुलैरिटी.

Representative Image
Representative Image

अकाउंट पर फोल्लोवेर्स बढ़ाना मुश्किल नहीं है लेकिन आपने कभी सेलिब्रिटीज के एकाउंट्स पर ध्यान दिया है की उनके अकाउंट इतने इंगएजिंग कैसे है या उनके फोल्लोवेर्स इतनी तेज़ी से कैसे बढ़ जाते है. फोल्लोवेर्स से आपके दिमाग में एक ही चीज आएगी ओर वो यह है की वो एक सेलिब्रिटी है तो जाहिर सी बात है की उनके फोल्लोवेर्स ज्यादा होंगे. लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है  उनके फेंस उन्हें हर जगह फॉलो करते है जैसे फेसबुक और ट्विटर.

आपका अकाउंट भी सभी सेलिब्रिटीज़ की तरह  इंगएजिंग और स्ट्रोंग बना सकता है  लेकिन उसके लिए आपको अपना कंटेंट ज्यादा अच्छा रखना होगा आपको अपने हैशटैग पर भी ज्यादा ध्यान देना पड़ेगा.

Also Read: बर्थ डे विश कर भुलाई पुरानी बाते: सुनील ग्रोवर

अब जानते है  की कैसे आपका इन्स्टा अकाउंट बनेगा मोस्ट इंगएजिंग ?

  1. आप अपने अकाउंट पर सही हैशटैग इस्तेमाल करे
  2. आप अपने पोस्ट पर सही फिल्टर्स का यूज़ करे
  3. अपने पोस्ट को हर दिन पर शेयर करे, अपने कंटेंट को भी ज्यादा स्ट्रोंग रखे
  4. आप अपने पोस्ट के साथ कुछ अच्छा सा कैप्शन भी लिख सकते है, या पोएट्री भी जो बहुत अलग हो
  5. आप ऐसे पोस्ट डाले जो ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हो.

आप अगर इन बातो का ख़ास ध्यान रख कर अपने इन्स्टा अकाउंट को अच्छे से हैंडल करेंगे तो आपका अकाउंट स्ट्रोंग और ज्यादा इंगएजिंग बनेगा, साथ ही आप अपने पोस्ट को इन्स्टाग्राम के साथ फेसबुक और ट्विटर पर भी शेयर करते है तो आपके फोल्लोवेर्स ज्यादा बढ़ेंगे.

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button