हॉट टॉपिक्स

दिल्ली-NCR घने कोहरे में हुआ कैद, बारिश और बर्फबारी के बीच आएगा नया साल : Weather Update

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे NCR में आज की सुबह बुधवार को घने कोहरे के साथ शुरू हुई है। वहीं, कई अन्य शहरों में भी कोहरे की मार जारी है और इससे पहले ही मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

हरियाणा में भी छाया घना कोहरा, दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर। जानिए अपने शहर का हाल  : Weather Update

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सहित पूरे NCR में आज की सुबह बुधवार को घने कोहरे के साथ शुरू हुई है। वहीं, कई अन्य शहरों में भी कोहरे की मार जारी है और इससे पहले ही मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।

Read More: बेचैनी और अवसाद से राहत दिलाता है केसर, जानिए किन जगहों पर उगाया जाता है इसे: saffron for Health

दिल्ली-NCR में  पश्चिमी विक्षोभ  का असर  –

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज यानी बुधवार की सुबह धुंध और कोहरे की घनी चादर दिखी है। पश्चिमी विक्षोभ का असर दिल्ली-एनसीआर में भी दिखेगा। स्काईमेट वेदर की रिपोर्ट के मुताबिक, 31 दिसंबर तक पंजाब के कई हिस्सों में घना कोहरा दिखाई दे सकता है। वहीं, 29 दिसंबर तक हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में घने कोहरे को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है। ऐसे में बुधवार को उत्तरी राजस्थान और उत्तरी मध्य प्रदेश के भी कई इलाकों में घना कोहरा दिखाई दे सकता है। और इसके साथ चल रही तेज बर्फीली हवाओं के कारण लोग ठिठुरते और कांपते हुए दिख रहे है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

नए साल पर पश्चिमी विक्षोभ देगा दस्तक –

हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में विक्षोभ का दूसरा दौर शुरू होने वाला है और इसके प्रभाव से तीन से चार दिनों में उत्तर भारत के कई राज्यों में वर्षा और हिमपात के पूरे आसार हैं। इस सप्ताह भर की राहत के बाद तापमान में फिर से गिरावट शुरू हो चुकी है। पिछले 24 घंटे के भीतर तापमान दो डिग्री तक नीचे आ सकता है। इस समय घना कोहरे का दायरा बढ़ता जा रहा है। जाहिर है कि पुराने वर्ष की विदाई और नये वर्ष का स्वागत वर्षा, ठिठुरन और कोहरे के बीच होने वाला है।29 दिसंबर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम का मिजाज बदलेगा। जम्मू-कश्मीर, हिमाचल व उत्तराखंड में वर्षा और हिमपात के आसार हैं। 30 दिसंबर से दो जनवरी के बीच हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, दिल्ली एवं राजस्थान में बारिश हो सकती है।

हरियाणा और पटना में भी छाया घना कोहरा –

कोहरे की वजह से बिहार की राजधानी पटना समेत कई शहरों में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मंगलवार को पटना एयरपोर्ट से आने-जाने वाले विमानों का परिचालन विलंबित रहा है। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अगले पांच दिनों की चेतावनी जारी किया है। हरियाणा-पंजाब के लिए रेड अलर्ट (घने से घना कोहरा) हुआ है। सबसे पहली फ्लाइट हैदराबाद से सवा दस बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड हुई थी। अन्य फ्लाइटों का परिचालन आधे घंटे से 80 मिनट तक लेट रहा है। यात्रियों का कहना है कि सभी शहरों का किराया औसत से अधिक है। ऐसे में महंगा टिकट खरीदने के बाद भी लोग समय पर नहीं पहुंच पा रहे है। एयरपोर्ट प्रबंधन परिचालन में देरी की वजह कम दृश्यता बता रहे हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com 

Back to top button