कोहरे की वजह से लेट से चल रही 26 ट्रेनें, आईएमडी ने दिया कोल्ड डे का अलर्ट: Weather Report
भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर मृत्युंजय मोहपात्रा ने जनवरी में मौसम के हाल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि जनवरी में देश के मध्य हिस्से में कोल्ड डे रहने वाला है, यानी तापमान 10 डिग्री से नीचे रहेगा। उन्होंने उत्तर-पश्चिम और पूर्व भारत में 4 जनवरी तक घने कोहरे का अनुमान जताया है।
तमिलनाडु-केरल समेत कई राज्यों में बारिश की आशंका, ‘बेहद खराब’ कैटेगरी में है एक्यूआई: Weather Report
Weather Report:उत्तर भारत के राज्यों में इस वक्त कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। भीषण ठंड के साथ-साथ घने कोहरे का भी प्रकोप देखने को मिल रहा है। इसकी वजह से दर्जनों ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली-एनसीआर में भी सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। घना कोहरा छाए रहने की वजह से यातायात में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली में ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुई हैं। भारतीय रेलवे ने मंगलवार (2 जनवरी) को इसकी जानकारी दी।
We’re now on WhatsApp. Click to join
बिहार में अभी और बढ़ेगी ठंड
बात करें बिहार की तो मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, उत्तर पश्चिम उत्तरप्रदेश व आसपास इलाकों में चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र बना हुआ है। इनके प्रभाव से पटना व प्रदेश के 20 शहरों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। तीन जनवरी को बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल में हल्की वर्षा की संभावना है।
आईएमडी ने दिया कोल्ड डे का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग के डायरेक्टर मृत्युंजय मोहपात्रा ने जनवरी में मौसम के हाल को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने बताया कि जनवरी में देश के मध्य हिस्से में कोल्ड डे रहने वाला है, यानी तापमान 10 डिग्री से नीचे रहेगा। उन्होंने उत्तर-पश्चिम और पूर्व भारत में 4 जनवरी तक घने कोहरे का अनुमान जताया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत में घना कोहरा छाया रहने वाला है।
कोहरे की वजह से लेट से चल रही 26 ट्रेनें
दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 26 ट्रेनें देरी से चल रही है। भारतीय रेलवे ने मंगलवार को ये जानकारी दी है।
इन इलाकों में बारिश की संभावना
उत्तर भारत के अलावा पश्चिमी क्षेत्र यानी पंजाब, राजस्थान में भी आज सुबह घना कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने आज और कल कई राज्यों में बारिश की आशंका भी जताई है। अगले 24 घंटों के दौरान, तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों में अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों और पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की की बारिश संभावना है।
Read More:इजराइली दूतावास विस्फोट मामले में FIR दर्ज, धमाके से पहले दिखे थे दो संदिग्ध: Israel Embassy Blast
‘बेहद खराब’ कैटेगरी में है एक्यूआई
सिर्फ सर्दी की वजह से ही लोगों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ रहा है, बल्कि हवा की खराब होती गुणवत्ता ने भी परेशानी बढ़ा दी है। 2 जनवरी को राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ कैटेगरी में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के डाटा के मुताबिक, सुबह 6.30 बजे दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्ट 346 पर रहा है। सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में तत्काल प्रभाव से ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का स्टेज-3 को रद्द कर दिया गया।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com