Three tragic Incidents of 30th Dec: शोक से भरा रहा साल का अंतिम शुक्रवार, पीएम मोदी की मां समेत फुटबॉल जगत में भारी क्षति
Three tragic Incidents of 30th Dec: मां को अंतिम विदाई देकर कर्तव्य पथ पर लौटे पीएम मोदी , बंगाल के लिए हुए रवाना
highlights –
- पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा का आज (30 दिसंबर) निधन हो गया।
- भारतीय टीम के विकेटकीपर, बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है।
- फुटबॉलर के जादूगर पेले का 82 साल की उम्र में निधन हो गया।
Three tragic Incidents of 30th Dec : पीएम नरेन्द्र मोदी की मां हीराबा का आज (30 दिसंबर) हो गया। इसी साल 18 जून को उन्होंने अपने जीवन के 100 साल पूरे किये हैं। 100 वर्षीय हीराबा ने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में अंतिम सांस ली। मां के निधन की खबर मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए हैं।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से आज सुबह इसकी जानकारी दी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम… मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि मां की एक बात मुझे हमेशा याद रहेगी, कि ‘काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से’।
पीएम मोदी का हीरा बा से काफी जुड़ाव था। यह कई मौकों पर देखने को भी मिला। जब पीएम कभी उनके पैरों में बैठ जाते थे। तो कभी अपने मां के पैर धोते नजर आते थे। तो कभी साथ हस्ते हुए बाते करते दिखाई देते थे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि एक पुत्र के लिए मां पूरी दुनिया होती है। मां का निधन पुत्र के लिए असहनीय और अपूरणीय क्षति होती है। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पूज्य माता जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
क्रिकेटर ऋषभ पंत का एक्सीडेंट
भारतीय टीम के विकेटकीपर, बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का एक्सीडेंट हो गया है। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को काफी चोटें आई हैं। पंत के सिर और पैर में चोट आई है। उनकी पीठ में भी काफी चोट है। हालांकि, उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। यह सड़क हादसा रुड़की के गुरुकुल नारसन क्षेत्र में हुआ. ऋषभ पंत की कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पंत दिल्ली से रूड़की जा रहे थे। वह खुद गाड़ी चला रहे थे।
Read more: Big Incidents of 2022: जानें 2022 की ऐसी 5 बड़ी घटनायें जिस की वजह से विवादों से घिरा रहा पूरा साल
ऋषभ पंत की गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और डिवाइडर से टकराने के बाद गाड़ी रेलिंग तोड़कर दूसरी तरफ जा पहुंची। जिसके बाद उसमें आग लग गई। यह घटना सुबह 5:30 बजे की बताई जा रही है। हादसे के बाद राहगीरों की सूचना पर गंभीर रूप से घायल ऋषभ पंत को दिल्ली रोड स्थित सक्षम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।
फुटबॉलर के जादूगर पेले का 82 साल की उम्र में निधन
ब्राजील को अपने शानदार खेल की दम पर तीन फुटबॉल वर्ल्ड कप जिताने वाले फुटबॉलर के जादूगर पेले अब हमारे बीच नहीं रहे।पेले ने गुरुवार को 82 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली। वह पिछले महीने से कई बीमारियों के कारण अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर पूरा फुटबॉल जगत दुखी नजर आया। हाल ही में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले स्टार फुटबॉलर मेसी ने अपनी और पेले की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कीं और लिखा, रेस्ट इन पीस।
आपको बता दें एडसन अरांतेस डो नैसिमेंटो (पेले) तीन बार विश्व कप जीतने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 1958, 1962 और 1970 में खेल की सबसे प्रतिष्ठित ट्रॉफी फीफा वर्ल्ड कप जीता था।