Sheena Bora Update: क्या सच मे जिंदा है शीना बोरा? सामने आये कई नए एंगल
Sheena Bora Update: लव अफेयर और संपत्ति के मामले में हुई थी शीना बोरा की हत्या, शॉकिंग खुलासे के बाद आइये नज़र डालते है इवेंट्स हाईलाइट पर!
Sheena Bora Update: साल 2012 के दौर की वह समय याद है आपको जब मीडिया में यह खबर आई की मां द्वारा बेटी की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद लगातार खबरों मे यह सुर्खियां बनी रही है। अब इस प्यार ,मां और प्रॉपर्टी के ट्रेगल में नया एंगल सामने आया है। जिसमें इंद्राणी मुखर्जी ने कहा है कि शीना बोरा जिंदा है और कश्मीर में रह रही है। अब इस बयान के बाद इस केस को फिर से जिंदा कर दिया है। आइये जानते हैं इस केस की पूरी कहानी।
इस कहानी की शुरुआत कुछ इस प्रकार हुई। जब मुंबई के पास रायगढ़ जिले में इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर श्यामवर राय को पुलिस ने अवैध हथियार के साथ पकड़ा। पुलिस ने ड्राइवर से इस बारे में पूछा तो खुलासा किया कि इंद्राणी मुखर्जी ने 2012 में शीना बोरा का गला घोंटकर हत्या कर दी। जिसे वह अपनी बहन कहती थी। ड्राइवर ने यह भी बताया कि इंद्राणी मुखर्जी ने शीना की हत्या कर उसके शव को जलाकर जंगल में फेंक दिया। इस बयान के बाद मुंबई पुलिस ने इंद्राणी मुखर्जी को सर्विलांस पर रखकर 2015 में गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद पुलिस ने इस मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। जिसमें परत दर परत कई बातें सामने आई। जिसमें कई तरह के खुलासे हुए। आपको बता दें शीना बोरा, इंद्राणी मुखर्जी के पहले पति की बेटी थी। जो इंद्राणी मुखर्जी के दूसरे पति पीटर मुखर्जी और अपनी मां के साथ रहती थी। खबरों की मानें तो शीना बोरा का पीटर मुखर्जी के पहले शादी से हुए बेटा राहुल के साथ अफेयर था। राहुल, शीना बोरा का सौतेला भाई था। इस रिश्ते से इंद्राणी खुश नहीं थी।
Twist in Sheena Bora murder mystery case. Her mother Indrani Mukherjee who is one of the accused in her daughter Sheena Bora death wrote CBI telling that Sheena Bora is alive and she in Kashmir. She asks CBI to find out her daughter. @NewIndianXpress
— Sudhir Suryawanshi (@ss_suryawanshi) December 16, 2021
खबरों की माने तो शीना बोरा की हत्या के बारे में ऐसा कहा जाता था कि उसकी हत्या का मुख्य कारण उसका सौतेला भाई के साथ प्रेम प्रसंग और संपत्ति के विवाद को लेकर था। इस सौतेले भाई के साथ अफेयर से इंद्राणी और पीटर नाखुश थे। जिसके कारण इंद्राणी ने अपनी ही बेटी की हत्या कर दी। यह एक ऑनर किलिंग का मामला था। जिसमें इंद्राणी ने शीना पहले गला घोंटकर हत्या की और उसके बाद उसे जलाकर उसके कंकाल को रायगढ़ के जंगल में फेंक दिया।
इस हत्या की जब पड़ताल कर पुलिस ने ड्राइवर से इस बारे में पूछताछ की तो उसने बताया कि इंद्राणी ने बहाने से शीना को मिलने के लिए बुलाया और जब लो आई तो उसे कार में जबरन बैठाकर ले गए। इस कार में शीना बोरा, इंद्राणी मुखर्जी, इंद्राणी का पहले पति संजीव खन्ना और ड्राइवर मौजूद था। जिसमें उसका गला घोंटकर हत्या कर दी। इस हत्या के बाद शीना बोरा की लाश को रायगढ जिले के जंगल में पेट्रोल से जला दिया गया और कंकाल वही फेंक दिया गया।
Another #feminist propaganda in #SheenaBora case..#IndraniMukherjea claiming that she is alive, but no one asking about, who was buried in her backyard? Why our system allowing her to break more laws.. Hang this culprit woman..
— Kumar S Ratan🇮🇳 (@krsratan) December 16, 2021
हत्या के बाद और भी खुलासे
ड्राइवर की बयान के बाद पुलिस ने संजीव खन्ना को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सभी अभियुक्तों ने अपने गुनाह को कुबूल किया। जिसमें पीटर का कहना था कि शीना इंद्राणी मुखर्जी की बेटी नहीं बल्कि छोटी बहन थी। पीटर का कहना था कि उनके 13 साल के वैवाहिक जीवन में यही जानते थे कि शीना, इंद्राणी की छोटी बहन है। उनका कहना था “शीना का मेरे बेटे राहुल के साथ अफेयर था जो कि इंद्रणी को पसंद नहीं था। शीना इंद्राणी की बहन नहीं बल्कि बेटी थी इस बात की उनके पास कोई जानकारी नहीं थी।
पीटर मुखर्जी का बयान
पीटर मुखर्जी ने अपने बयान में कहा था कि साल 2012 के बाद से ही शीना बोरा गायब थी। जब उन्होंने इंद्राणी से इस बारे में पूछा तो पता चला कि वो पढ़ाई के लिए अमेरिका चली गई है। पुलिस के बाद इस मामले की जांच सीबीआई के हवाले कर दी गई। जिसमें यह पता चला कि शीना मुंबई में फ्लैट की मांग कर रही थी। सीबीआई के आरोप पत्र में कहा गया कि शीना बोरा अपनी मां को ब्लैकमेल कर रही थी।
Rewind 2021- साल 2021 मे इन लैजेंट्से ने ली आखिरी सांस, कोई था बेहतरीन धावक तो कोई पत्रकार
अब तक के केस में सीबीआई ने कोर्ट में 52 गवाह पेश किए थे। इस केस की सुनवाई के दौरान ही पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी का तलाक हो गया था। जांच के बाद 6 फरवरी 2020 को कोर्ट ने पीटर मुखर्जी को जमानत दे दी थी। कोर्ट ने कहा था कि पीटर का इस मामले में से की संबंध नहीं है। हालांकि इस मामले में इंद्राणी मुखर्जी अब तक जेल की सलाखों में बंद है।