हॉट टॉपिक्स

RBI: आरबीआई ने क्यों लगाई दो हजार के नोट पर रोक?

आरबीआई ने दो हजार के नोटों पर रोक लगाने की घोषणा की है। आरबीआई ने कहा कि 2000 रुपये के नोटों को बिना किसी प्रतिबंध बैंक खाते में जमा किया जा सकता है।

RBI: कब तक बदल सकेंगे नोटजानें अपने हर सवालो के जवाब

RBI: आरबीआई ने 2 हजार रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है। अभी देश में कुल 31 लाख 33 हजार करोड़ रुपये की करेंसी सर्कुलेशन में हैं, जिसमें से देश में अभी दो हजार के नोट की कुल 3 लाख 13 हजार करोड़ रुपये की करेंसी चलन में है। अगर आपके पास भी 2 हजार के नोट हैं तो परेशान नहीं होना है। आप यहाँ हर सवाल का जवाब पहले जान लीजिए।

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 2 हजार रुपये के नोट वापस लेने का फैसला किया है। शुक्रवार देर शाम इसकी घोषणा हुई। आरबीआई ने कहा कि ‘क्लीन नोट पॉलिसी’ के तहत ये फैसला लिया गया है। घोषणा के बाद से ही देशभर में हलचल का माहौल है। लोगों के मन में कई तरह के सवाल उठने लगे। कोई इसे नोटबंदी बताने लगा तो कोई करप्शन के खिलाफ सरकार का एक और बड़ा एक्शन। हालांकि, आरबीआई ने ये स्पष्ट कर दिया कि 2000 रुपये वैध रहेंगे और देश के लोग 23 मई से लेकर 30 सितंबर 2023 तक इन्हें बैंकों में जाकर बदलवा सकते हैं या जमा कर सकते हैं।

कितनी है नोटो की कुल संख्या

अभी देश में कुल 31 लाख 33 हजार करोड़ रुपये की करेंसी सर्कुलेशन में हैं, जिसमें से देश में अभी दो हजार के नोट की कुल 3 लाख 13 हजार करोड़ रुपये की करेंसी चलन में है। 2018 के बाद से ही आरबीआई ने 2000 के नोट छापने बंद कर दिए थे। आरबीआई के नए आदेश के मुताबिक अब कुल चलन में मौजूद करेंसी का दस फीसदी हिस्सा अगले चार महीने में वापस बैंक से बदलना होगा या उसे जमा कराना होगा।

Read more: Vande Bharat Train: पीएम मोदी आज ओडिशा को देंगे पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, यहां पढ़ें रूट और टाइमिंग

Rs 2000 Note:  RBI ने बैंकों को दिया आदेश

RBI ने बैंकों को सलाह दी है कि दो हजार रुपए के नोट जारी करना बंद कर दें। RBI ने बैंकों को पत्र लिखकर आदेश दिया है कि अब आम लोगों को एटीएम या कैश विड्रॉल में बैंक या उस बैंक का ATM दो हजार रुपए के नोट नहीं देगा। इसके लिए RBI ने बैंकों से ATM और रिसाइकल को रिकंफ्यूगर करने का आदेश दिया है। साथ ही बैंकों को आदेश दिया है कि ग्रामीणसुदूर इलाकों में जहां बैंक नहीं है वहां बैंक जरूरत पड़ने पर मोबाइल वैन के सहारे नोट बदलवाने में लोगों की मदद कर सकती हैं।

Rs 2000 Note: बंद हो गई थी दो हजार रुपए के नोटों की छपाई

आरबीआई ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि, ‘ये भी देखा गया है कि दो हजार रुपए के नोट का ट्रांजेक्शन में ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता था। वहींलोगों की कैश की जरूरत को पूरा करने के लिए 100, 200 और 500 रुपए के बैंक नोट के पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। आरबीआई के मुताबिक 100, 200 और 500 रुपए के बैंक नोट की पर्याप्त मात्रा होने के बाद दो हजार रुपए के नोट को लाने का उद्देश्य पूरा हो गया था। साल 2018-19 में दो हजार रुपए के नोटों की छपाई बंद हो गई थी।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button