हॉट टॉपिक्स

Newborn Dies: केरल में स्तनपान करते वक्त हुई नवजात की मौत, जानें पूरा मामला

Newborn Dies: केरल में नवजात की मौत के गम में मां ने बड़े बेटे संग की आत्महत्या 

Highlights:

  • केरल में स्तनपान करते वक्त हुई नवजात शिशु की मौत
  • मां ने इस गम में अपने बड़े बेटे संग की आत्महत्या
  • डॉक्टरों के अनुसार स्तनपान करते वक्त कुछ चीजों का रखना चाहिए ध्यान

Newborn Dies: आपने अपने बड़े बूढ़ों से सुना होगा की नवजात को बहुत सावधानी से दूध पिलाना चाहिए। दूध पिलाते समय बहुत ध्यान रखना चाहिए। पर आपको पता है वो ऐसा क्यों बोलते है? हाल ही में केरल में हुई एक दुर्घटना ने बहुत सी मांओं को अंदर से झकझोर दिया है। केरल में एक नवजात शिशु की स्तनपान करते वक्त मौत होगई। अपने शिशु की मौत के सदमें में मां ने अपने बड़े बेटे संग खुदकुशी कर ली। केरल की यह दिल दहला देने वाली घटना में 28 दिन का नवजात अपनी मां का दूध पीते वक्त दम घुटने की वजह से ईश्वर को प्यारा होगया। इस घटना की वजह से मां के मन पर इतना बुरा असर डाला की महिला ने अपने बड़े बेटे संग कुएं में कूदकर खुदकुशी कर ली। यह घटना इडुक्की जिले के उप्पुथरा में हुई है। घटना के बाद पुलिस अधिकारियों के अनुसार मां और बेटे का शव कुएं से बरामद करलिया गया है।

डॉक्टरों की मानें तो नवजात की मौत दम घुटने से बुधवार को हुई थी। घरवालों के अनुसार बच्चे की मौत के बाद से ही वह महिला सदमेें में थी और घरवाले उसपर कड़ी नजर रखे हुए थे। किंतु गुरुवार सुबह जब परिवार चर्च के लिए निकला तो महिला ने वक्त पाते ही यह कांड करदिया। अपने बड़े बेटे संग कुएं में कूद गई।

आइए जानते है दूध पिलाते वक्त किन किन बातों का एक मां को रखना चाहिए ध्यान –

डॉक्टरों के अनुसार दूध पिलाने की कुछ सही पोजिशन होती हैं जिसे अगर गलत कर दिया तो दूध बच्चे की खाने की नली में जाकर फंस सकता है, जिससे बच्चे की मृत्यु हो सकती है। इसीलिए हमेशा एक मां को दूध पिलाते वक्त सही पोजिशन का ध्यान रखना चाहिए।

Read more: Politics in UP: ओमप्रकाश राजभर ने फिर दिया विवादास्पद बयान

स्तनपान कराने के लिए इन 3 पोजीशन को अपनाएं-

1) क्रैडल होल्ड (Cradle Hold): यह सबसे आरामदायक पोजिशन है जिस ज्यादातर महिलाएं चुनती हैं। क्रैडल होल्ड पोजिशन में शिशु को अपनी गोद में करवट लेकर सुलाना होता है या तकिए का सहारा लेकर उसे अपने स्तन के स्तर तक लाना होता है। बच्चे के सिर को उस बांह में लपेटना है जो स्तन के समान है।

2) क्रॉसओवर होल्ड (Crossover Hold): अपने शिशु के सिर को स्तन के विपरीत हाथ से पकड़ना है, जिससे आप दूध पिला रही होंगी। अपने बच्चे के कंधे को एक हाथ से पकड़िए, अपना एक अंगूठा उसके एक कान के पीछे रखें और बच्चे के दूसरे कान के पीछे अपनी दूसरी अंगुलियां रखनी है। अपने दूसरे हाथ का उपयोग करें, अपने स्तन को क्रैडल होल्ड के दौरान कप करने की कोशिश करनी होती है।

3) साइड – लाइंग पोजीशन (Side- Lying Position) यह स्थिति तब मददगार हो सकती है जब आप अपने शिशु को आधी रात में स्तनपान कराना चाहती हैं। आप और आपका शिशु दोनों ही एक करवट लेकर लेट सकते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button