Google New Policy: अब नहीं कर पाएंगे आप कॉल रिकॉर्ड, पढ़िए नए अपडेट!
Google New Policy: कॉल रिकॉर्डिंग वाले ऐप्स होने वाले हैं बंद, Truecaller में भी बदलाव, यहाँ जाने अपडेट
Highlights-
. गुगल की प्ले स्टोर पॉलिसी में कल यानी 11 मई से बड़ा बदलाव होने वाला है।
. इसमें से एक बदलाव कॉल रिकॉर्डिंग से संबंधित है।
Google New Policy: जो लोग फोन पर बात करते वक्त कॉल रिकॉर्ड करते हैं उनके लिए गूगल बहुत बड़ी खबर लेकर आया है। गुगल की प्ले स्टोर पॉलिसी में कल यानी 11 मई से बड़ा बदलाव होने वाला है। इसमें से एक बदलाव कॉल रिकॉर्डिंग से संबंधित है। 11 मई से किसी भी थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग एप्स से आप एंड्रायड स्मार्टफोन पर कॉल को रिकॉर्ड नहीं कर सकते हैं।
आपको बता दें कि कंपनी इसके बारे में पहले ही बता चुकी है। कंपनी ने इसे लेकर वजह सिक्योरिटी बताई है। कंपनी ने कहा है कि कॉल रिकॉर्डिंग एप्स कई सारी परमिशन लेते हैं जिनका कई डेवलपर्स गलत फायदा उठाते हैं। बता दें कि कंपनी ने सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है।
Truecaller में भी होने वाला है बदलाव
इसके अलावा कॉल रिकॉर्डिंग एप्स को लेकर हर देश में अलग-अलग कानून है और यह भी एक कारण है कि कंपनी इसमें बदलाव कर रही है। गूगल की नई पॉलिसी से से कॉल रिकॉर्डिंग ऐप्स कल से बंद हो जाएंगे। गूगल के इस पॉलिसी के वजह से Truecaller ने भी यह कन्फर्म किया है कि अब Truecaller से भी कॉल रिकॉर्डिंग अब हटा दी जाएगी। यानी जो Truecaller यूजर्स हैं वो भी अपने फोन में कॉल रिकॉर्ड नहीं कर सकते ।
इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप
गूगल के इस नए बदलाव से उन्हें किसी भी नए बदलाव का सामना नहीं करना पड़ेगा जिनके फोन में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग है। यानी जिनके फोन में पहले से ही कॉल रिकॉर्डिंग का फंक्शन मौजूद है उन्हें किसी भी चिंता की कोई जरूरत नहीं है।
दिक्कत की बात उनके लिए है जिनके फोन में पहले से कॉल रिकॉर्डिंग फंक्शनलिटी नहीं दी गई है। जिनके भी फोन्स में इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग ऐप नहीं है और वो किसी थर्ड पार्टी कॉल रिकॉर्डिंग की मदद से कॉल को रिकॉर्ड करते हैं उनके लिए 11 मई से बड़ी समस्या होने वाली है।
आपको हम यह भी बता दें कि सैमसंग, वीवो, रियलमी के फोन्स इनबिल्ट कॉल रिकॉर्डिंग फीचर के साथ आते हैं। इनके अलावे और भी बहुत सारी कम्पनियाँ हैं जिनमें कॉल रिकॉर्डिंग की सुविधा पहले से ही मौजूद है। तो ऐसे में इन फोन के यूजर्स को इस बारे में सोचने की अधिक आवश्यकता नहीं है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नई पॉलिसी लाने से पहले भी कंपनी ऐसी कोशिश कर चुकी है। कंपनी ने एंड्रॉयड 10 में कॉल रिकॉर्डिंग का डिफॉल्ट बंद रखा था। इस रेस्ट्रिक्शन को हटाने के लिए ऐप्स ने Accessibility API का यूज करके कॉल रिकॉर्ड करना शरू कर दिया था। अब गूगल की नई पॉलिसी के बाद इस तरीके से कॉल रिकॉर्ड कर पाना संभव नहीं हो पाएगा।
गूगल की प्ले स्टोर पॉलिसी में कल यानी 11 मई से बड़ा बदलाव होने वाला है। इसमें से एक बदलाव कॉल रिकॉर्डिंग से संबंधित है।