Cyclone Biperjoy: साइक्लोन बिपरजॉय पर 75000 लोगों का रेस्क्यू, अमित शाह ने बुलाई बैठक
मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात बिपरजॉय 15 जून को विकराल रूप ले सकता है। इसे लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है।
Cyclone Biperjoy: जाने साइक्लोन बिपरजॉय से जुड़ी 10 बातें
Cyclone Biperjoy: मौसम विभाग का कहना है कि चक्रवात बिपरजॉय 15 जून को विकराल रूप ले सकता है। इसे लेकर सरकार भी अलर्ट मोड पर है। गुजरात में बिपरजॉय को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि अरब सागर से होकर ये तूफान कुछ दिनों में गुजरात में लैंडफॉल करेगा। यह तूफान अति प्रचंड रूप ले सकता है जिसका अलर्ट लगातार मौसम विभाग दे रहा है।
आपको बता दें कि बीते मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने चक्रवाती तूफान बिपरजॉय की समीक्षा बैठक की। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, “केंद्र सरकार और राज्यों ने 9 सालों में मिलकर कई उपलब्धियां प्राप्त की हैं और नई आपदाओं से निपटने के लिए खुद को तैयार किया है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारा उद्देश्य ‘जीरो कैजुअल्टी’ सुनिश्चित करना और चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ से होने वाले संभावित नुकसान को कम से कम करना है।”
1) इस तूफान की चपेट में आए लोगों को राहत बचाव कार्य में जुटे कर्मियों ने लगभग 7500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। इसके अलावा कच्छ-सौराष्ट्र जिलों में तट से 10 किलोमीटर की दूरी तक बसे गांवों के लोगों को भी हटाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
2) मौसम विभाग के अनुसार 15 जून तक साइक्लोन बिपरजॉय गुजरात के कच्छ जिले के तटों पर पहुंच सकता है। कच्छ, पोरबंदर, देवभूमि द्वारका, जामनगर, जूनागढ़ और मोरबी के तटीय जिलों में समुद्र तट के पास रहने वाले लोगों को राहत शिविरों में पहुंचाया जा रहा है।
3) साइक्लोन बिपरजॉय ने अब बेहद गंभीर रूप धारण कर लिया है। चक्रवात के दौरान 150 किलोमीटर की गति से हवाएं चल सकती हैं। सेना, नौसेना और भारतीय तट रक्षकों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
4) साइक्लोन बिपरजॉय के मद्देनजर पोरबंदर के 31 गांवों से करीब 3,000 लोगों को और देवभूमि द्वारका में करीब 1,500 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
5) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार सुबह गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से फोन पर बात की और स्थिति का जायजा लिया। पीएम ने राज्य को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।
6) एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दर्जनों टीमों को प्रभावित जिलों में तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रभावित लोगों के लिए आवास, भोजन और दवाओं की व्यवस्था भी की गई है।
7) गुजरात के कच्छ जिले के तटीय इलाकों में धारा 144 लागू कर दी गई है और सभी स्कूल एवं कॉलेज 15 जून तक बंद कर दिए गए हैं।
8) साइक्लोन बिपरजॉय के कारण आज 67 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। कई ट्रेनें लेट भी चल रही हैं और रेलवे ने उनके लिए विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं।
9) तूफान के कारण मुंबई के तटीय इलाकों में भी अलर्ट जारी किया गया है। मुंबई में काफी बारिश भी हुई है।
10) साइक्लोन बिपरजॉय का असर पाकिस्तान में भी होगा। पाकिस्तान सरकार ने भी सिंध और बलूचिस्तान में अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी है।