पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानों में ठंड का कहर जारी, दिल्ली-NCR में कब मिलेगी ‘कोल्ड अटैक’ से राहत : Weather Update
पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवा चलने के कारण पारा लुढ़कने लगा है। सर्द हवाओं के चलते कंपकंपी बढ़ गई है। वहीं मूसलाधार बारिश के कारण तमिलनाडु के कई जिलें जलमग्न हो गए है।
Weather Update :जम्मू कश्मीर में पर रही है कड़ाके की ठंड, तमिलनाडु में मूसलाधार बारिश, जानें मौसम का पूरा हाल
पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवा चलने के कारण पारा लुढ़कने लगा है। सर्द हवाओं के चलते कंपकंपी बढ़ गई है। वहीं मूसलाधार बारिश के कारण तमिलनाडु के कई जिलें जलमग्न हो गए है।
We’re now on WhatsApp. Click to join
दिल्ली-NCR में कड़ाके की ठंड –
पहाड़ों पर लगातार पड़ रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों पर दिखने को मिल रहा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर से लेकर यूपी, पंजाब और हरियाणा में अब ठिठुरण बढ़ने लगी है। पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण दिल्ली-एनसीआर का पारा लुढ़कने लगा है। राजधानी दिल्ली में सर्द हवाओं के चलते कंपकंपी बढ़ गई है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को हवा की रफ्तार 16 से 18 किमी प्रति घंटा रह सकती है। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दो दिनों में ठंड का कहर और भी बढ़ सकती है। देश के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है जिससे ठंड भी बढ़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने स्काईमेट वेदर के अनुसार इस सप्ताह में दिल्ली में वर्षा होने की भी संभावना है। मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 22 डिग्री जबकि न्यूनतम छह डिग्री के आसपास रह सकता है। वहीं बुधवार से शुक्रवार तक न्यूनतम तापमान पांच डिग्री के आसपास रहने का अनुमान है।
पहाड़ी क्षेत्रों मे बर्फबारी का असर –
पहाड़ों पर लगातार बर्फबारी जारी है। वहीं, बारिश की बात करें तो कन्याकुमारी तिरुनेलवेली थूथुकुडी और तेनकासी सहित दक्षिणी तमिलनाडु के कई जिलों में हुई मूसलाधार बारिश ने एक बार फिर से भारी तबाही मचाई है। राज्य में भारी बारिश के कारण खेत, सड़कें, रिहायशी इलाके तथा पुल जलमग्न हो गए हैं। पहाड़ों पर बारिश और बर्फबारी जारी है जिससे मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है। कई राज्यों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखा जा रहा है तो वहीं बारिश की वजह से दक्षिण भारत के कई राज्य हालत बेहाल हैं। भारत के पहाड़ी क्षेत्रों में आज और कल बर्फबारी और बारिश होने की संभावना बताई जा रही है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी आज बारिश और बर्फबारी के होने के आसार हैं। दक्षिण भारत के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है। केरल, तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश से पारा भी गिरेगा। तमिलनाडु में तो बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है। तमिलनाडु के कई जिलों में इन दिनों भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश की वजह से कई जिलों में जलभराव की समस्या देखी जा रही है। भारी बारिश के कारण कई स्कूल बंद हैं।
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में हो रही बर्फबारी –
हिमाचल प्रदेश के ऊंचे इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण हिमाचल में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं, कई जिलों में माइनस में पारा रिकॉर्ड किया गया है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार आज हिमाचल प्रदेश में मौसम के साफ रहने का अनुमान है। हालांकि कुछ एक स्थानों पर हल्के बादल छाने की भी संभावना जताई गई है। पहाड़ों में बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है। पंजाब में भी ठंड से प्रदेशवासी ठिठुरने लगे हैं। कोहरा छाने से लोगों को वाहन चलाने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com