हॉट टॉपिक्स

Coca Cola facts : क्या कोका कोला कम्पनी भी खरीद लेंगे एलॉन मस्क ? जानें कोक के बारे में ये 12 तथ्य

Coca Cola facts : आपकी पसंदीदा पेय कोका कोला के वो तथ्य जिससे आप हैं अनजान। यहाँ जानें पूरी डिटेल!


Highlights-

. कोका कोला अमेरिका की कंपनी है।

. 1886 में कोका-कोला कंपनी में उत्पादन शुरू हुआ।

.कोका कोला बनने की कहानी बहुत इंटरेस्टिंग है।

Coca Cola facts: अभी हाल ही में दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने ट्वीटर को अपने नाम कर लिया। एलन मस्क ने 44 करोड़ डॉलर्स में ट्वीटर खरीदा है। फिर क्या था सोशल मीडिया पर अलग – अलग तरह की बातें होने लगीं। फिर चालू हुआ ट्रेंड्स का सिलसिला। इसी बीच ट्रेंड होने लगी दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाली कोका कोला। लेकिन क्या आप कोका कोला का इतिहास जानते हैं? क्या आप कोका कोला के तथ्यों के बारे में जानते हैं। आज आपको हम कोका कोला के वो तथ्य बताएंगे जिनसे आप अब तक अनजान थे। तो चलिए शुरू करते हैं।

कोका कोला अमेरिका की कंपनी है। 1886 में कोका-कोला कंपनी में उत्पादन शुरू हुआ। कोका-कोला की वेबसाइट देखें तो,कोका कोला बनने की कहानी बहुत इंटरेस्टिंग है। एक दोपहर फार्मिस्ट जॉन पेम्बर्टन ने अपनी लैब में एक तरल पदार्थ तैयार किया इस पदार्थ को वो जैकब फार्मेसी के बाहर लेकर आए। इस पदार्थ में सोडे वाला पानी मिला हुआ था। फिर क्या जॉन पेम्बर्टन ने वहां खड़े कुछ लोगों को इसे चखवाया। सबको यह नई ड्रिंक पसंद आई। और यह तय हुआ कि इस ड्रिंक के एक गिलास को पांच सेंट की दर से बेचा जाएगा।

 Coca Cola का नाम पिक्चर में कैसे आया

इसके नाम के पीछे भी एक अलग कहानी है।पेम्बर्टन के बही-खाते का हिसाब रखने वाले फ्रैंक रॉबिन्सन ने इस मिक्सचर को कोका-कोला नाम दिया था। तब से लेकर आज तक ये 132 साल पुराना मिक्सचर कोका-कोला के नाम से ही जाना जाता है। रॉबिनसन का मानना था कि नाम में दो ‘C’ होने से कंपनी को फायदा होगा।

कोका कोला की बिक्री की बात करें तो कोका-कोला बनने के पहले साल में रोज़ इसके सिर्फ़ नौ गिलास ही बिक पाते थे। आपको बता दें कि आज दुनिया भर में कोका-कोला की क़रीब दो अरब बोतल रोज़ बिकती हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दुनिया में सिर्फ़ दो देशों में कोका-कोला नहीं खरीदी जा सकती हैं। ये दो देश हैं- क्यूबा और उत्तर कोरिया। ऐसा अमेरिकी प्रतिबंध की वजह से हुआ है। हालांकि ऐसी भी मीडिया रिपोर्ट्स हैं, जिसमें ये दावा किया गया कि उत्तर कोरिया में चोरी छिपे ये ड्रिंक बेची गई है।

आइये अब आपको हम Coca Cola से जुड़े कुछ तथ्य बताते हैं।

1803 से पहले कोका-कोला के एक गिलास में लगभग 9 मिलीग्राम कोकीन मिलाया जाता था। आप कह सकते हैं कि शुरुआत में एक तरह से इसे वाइन के रूप में बेचा जाने लगा। लोग इसके स्वाद को काफी पसंद कर रहे थे।

1904 में कोका कोला में से कोकेन को अलग कर दिया गया ।

शायद यह जानकारी आपको हैरान कर दे कि साल 1899 से पहले कोका कोला बोतल में नहीं बिकती थी लेकिन 1899 में इसके लिए खास बोतल का डिज़ाइन तैयार किया गया ताकि लोग दूर से ही इसे पहचान सकें और इसमें कोई दो राय नहीं है कि कोका कोला इसमें सफल नहीं हो पाया है।

Read More- Alwar Shiv Mandir: तोड़ दिया 300 साल पुराना शिव मंदिर, आइए जानते है इसका इतिहास

कोका कोला में चीनी की मात्रा बहुत अधिक होती है , 350 मिलीलीटर की एक कोका कोला कैन में लगभग 10 चम्मच चीनी मिली हुई होती है।इसलिए अगर आप फिट रहने में यकीन रखते हैं तो कोका कोला का सेवन कम – से – कम करें।

अमेरिका में बिकने वाली कोका कोला का स्वाद बाकि दुनिया में बिकने वाली कोक से बहुत अलग है।

कहते हैं कि सांता क्लॉज़ की ड्रेस का रंग पहले पीला, नीला और सफेद था। 1931 में इस कंपनी ने कोका कोला को प्रमोट करने के लिए सांता क्लॉज़ को लाल ड्रेस पहना दी जो कि इस ड्रिंक का रंग भी था तभी से सांता क्लॉज़ भी लाल कपड़ों में नजर आने लगा।

आपको जानकर यह हैरानी होगी की अगर इसमें कोई रंग न मिलाया जाए तो ये हरे रंग में दिखेगी।

कोका कोला कंपनी माजा, फेंटा ,किनले, स्प्राइट, थम्स अप जैसे लगभग 500 ब्रांड बनाती है।

आपको यह जानना बहुत जरूरी है कि यह ड्रिंक खतरनाक भी है यदि आप दो दिन तक कोका कोला में अपने नाखुन डूबा कर रखें तो यह आपके नाख़ून को भी गला सकती है।

मैक्सिको में सबसे ज्यादा कोक पी जाती है हर व्यक्ति लगभग 2 कोका कोला रोज पीता है।

यह कंपनी 1928 से लगातार ओलंपिक खेलों को स्पॉन्सर कर रही है।

कोका-कोला दुनिया में सिर्फ़ क्यूबा और उत्तर कोरिया में नहीं बेची जाती है और ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अमेरिका ने इन दोनों देशों पर प्रतिबंध लगाया है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button