BJP map in 2019: 2018 में 70 प्रतिशत से 2019 में 34 प्रतिशत का आंकड़ा – देश में मोदी लहर की ताजा स्थिति
BJP map in 2019: देश में मोदी लहर की ताजा स्थिति – क्या अब भी कायम है मोदी का जादू
BJP map in 2019: 2018 में बीजेपी का शासन देश के 71 फीसदी भूभाग पर था लेकिन नवंबर 2019 में बीजेपी का शासन घटकर 34 प्रतिशत तक सिमट गया हैं। आइये जानते है देश में मोदी सरकार की स्थिति। एक तरफ 7 महीने पहले लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारी जीत हासिल की थी और कुल 543 सीटों में से 303 सीटें हासिल की थीं जो कि कुल सीटों का करीब 56 फीसदी है। दूसरी तरफ अगर हम विधानसभा क्षेत्रों के आंकड़ों की बात करें तो 2019 में अब तक 7 राज्यों – झारखण्ड,आंध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम, हरियाणा और महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं और तीन बड़े राज्य – मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ बीजेपी के हाथ से निकल चुके हैं।
2014 में मोदी का डंका
2014 के चुनाव में मोदी सरकार ने 312 सीटें जीतें थी जिनमे से 207 सीटें बीजेपी ने जीती थीं। आंकड़ों के अनुसार, 42 सीटों पर जीत का अंतर 3 लाख से ज्यादा था और इसी तरह 75 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों को अपने प्रतिद्वंद्वी से 2 लाख वोट ज्यादा मिले। इसके अतिरिक्त 38 सीटों पर डेढ़ लाख वोटों के अंतर से जीत हासिल की थी। ये सभी सीटें मिलकर 207 बनती हैं जो उसकी कुल सीटों का करीब 75 फीसदी।
और पढ़ें: 3 दशकों तक भारतीय वायुसेना के साथ रहने वाले MiG 27 फाइटर जेट की विदाई
2019 में बीजेपी की ताजा स्थिति
• ओडिसा विधानसभा चुनावों में बीजेपी को इस बार 23 सीटें मिलीं जबकि पिछली बार सिर्फ 10 सीट हासिल हुई थी।
• अरुणाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 60 में से 41 सीटों पर जीत मिली जबकि पहले सिर्फ 11 सीटें ही आई थीं।
• सिक्किम में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को एक भी सीट पर जीत नहीं मिली लेकिन परिणाम के कुछ महीनों बाद सिक्किम में 25 सालों तक शासन करने वाली सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के 10 विधायक बीजेपी में शामिल हो गए थे और वो एक विपक्षी पार्टी बन गई।
• हरियाणा में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 90 में सिर्फ 40 सीटों पर जीत हासिल हुई जबकि पिछले चुसाल 47 सीटें आई थीं। इस साल 40 सीटें मिलने की वजह से बीजेपी को जननायक जनता पार्टी से गठबंधन करना पड़ा।
• महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी को 105 सीटों पर जीत मिली लेकिन पहले 122 सीटों पर विजय।
• बीजेपी कुल 34 फीसदी विधानसभाओं में सत्ता में है।