हॉट टॉपिक्स
Air Pollution: प्रदूषण के प्रभाव को कम करने के लिए घर में लगाए ये पौधे
ये कुछ पौधे जो न केवल घर की खूबसूरती बढ़ाने में मदद करते हैं, बल्कि वातावरण को भी बेहतर बनाने में मदद करते हैं। यदि आप इनमें से किसी एक पौधे को अपने घर में लगाते हैं, तो यह आपके घर की हवा को शुद्ध करने में मदद कर सकता है।
Air Pollution: बढ़ते प्रदूषण से है परेशान तो आज ही घर में लगाइए ये 5 तरह के पौधे
देश में लगातार बढ़ते प्रदूषण ने लोगो का सांस लेना तक मुश्किल कर दिया है। ऐसे में ये बहुत ज़रूरी है कि हम अपनी सेहत का ध्यान खुद ही रखें और उन सभी उपायों का पालन करें जो हमें प्रदूषण के प्रभाव से बचा सकती है। इसके साथ ही हम प्रदूषण को कम करने के लिए घर में पौधे भी लगा सकते है क्योंकि ये पौधे वातावरण को पुनर्निर्माण करने और हवा को शुद्ध करने में मदद करते हैं। आइए आपको बताते है ऐसे कुछ पौधे के बारे में।
Read More: Air Pollution : वायु प्रदूषण बन सकता है आपके बालों और त्वचा के लिए घातक, जाने इससे बचने के उपाय
- तुलसी (Basil) का पौधा: तुलसी क्यूरिन (Curin) नामक एक प्रदूषण-हटाने वाले यूक्लिप्टस (Eucalyptus) की तरह कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) को अब्जॉर्ब करती है और ऑक्सीजन उत्पन्न करती है। तुलसी का पौधा हिन्दुओं में बहुत प्रचलित है। हिन्दू मान्यता में इस पौधे की पूजा की जाती है। ये पौधा प्रदूषण के प्रभाव को भी कम करने में सहायक है।
- एलोवेरा (Aloe Vera): स्नान कुमुदिनी यानी एलोवेरा का पौधा प्रदूषित हवा और जलवायु को शुद्ध करने में मदद करती है और यह आपके घर की ताजगी को बनाए रखने में मदद कर सकती है। एलोवेरा के पौधे के और भी कई फायदे है इसलिए किसी भी घर में ये पौधा तो होना ही चाहिए।
- स्पाइडर प्लांट (Spider Plant): स्पाइडर प्लांट वायुमंडलीय प्रदूषण को कम करने में मदद करती है और घर की हवा को अधिक शुद्ध करती है। स्पाइडर प्लांट एक इंडोर प्लांट है। इसे घर में लगाने से अंदर की हवा प्यूरिफाई होती है, जिससे सेहत दुरुस्त रहती है। इसके पत्तियों में कुछ ऐसे रेशे पाए जाते हैं, जो घर की हवा को शुद्ध रखते हैं।
- लैडी पाम (Areca Palm): लैडी पाम कैल्सियम ऑक्साइड (CaO) को अब्जॉर्ब करती है और हवा को शुद्ध करने में मदद करती है। लेडी पाम एक ऐसा पौधा है, जो वातावरण में मौजूद जहरीली गैस को दूर करके हवा को ताजा रखता है। इसे आप अपने घर में लगा सकते है और प्रदूषण को घर के अंदर आने से काफी हद तक रोक सकते है।
- मनी प्लांट (Money Plant): अकसर आपने सुना होगा की लोग अपने घर में मनी प्लांट का पौधा लगाते है ताकि उनके घर में सुख समृद्धि आए। लेकिन आपको बता दें ये पौधा प्रदूषण रोकने में भी सहायक होता है। ये घर में आने वाली वायु को शुद्ध करता है।
अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com