लाइफस्टाइल

आँखों के नीचे रहे डार्क सर्कल्स को अब ऐसे करे खत्म

जाने डार्क सर्कल्स  को खत्म  करने के लिए यह कुछ घरेलु नुस्खे 


आज  लोगो का देर  रात तक जागना आम बात हो गयी जिसके  कारण आँखों के नीचे  डार्क सर्कल्स आना मामूली  बात है वजह यह भी है की लोग देर रात तक या तो मोबाइल फ़ोन का इस्तेमाल करते है या पढाई करते है. वही आंखों के नीचे काले-काले घेरे आपकी सुंदरता को और ख़राब  करता है लेकिन अब आप आसानी  से डार्क सर्कल्स को खत्म कर सकते है। बस आपको अपनाने होंगे कुछ यह घरलू नुस्खे।
DarkCircles

जाने इन घरलू  नुस्खे के बारे में जो हटा सकते है आपके आँखों के नीचे से डार्क सर्कल्स

1. डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर के रस में नींबू की कुछ बूंदें मिलाकर लगाएं.और इसके इस्तेमाल से त्वचा कोमल और फ़्रेश बनी रहती है.
2. आलू के रस में नींबू की कुछ बूंदें मिला लें. इस मिश्रण को रूई से आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे ख़त्म हो जाएंगे.
3. ठंडे कच्चे दूध को आंखों के नीचे लगाने से कालापन दूर हो जाता है. इसे कॉटन की मदद से आंखों के नीचे दिन में दो बार लगाना चाहिए
4. संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें. इस पाउडर में गुलाब जल मिलाकर लगाने से काले घेरे खत्म हो जाएंगे.
5 इन घरेलू-नुस्खों के साथ-साथ योग और ध्यान भी इसका अच्छा उपाय है. घर में कुछ मिनटों तक योग और ध्यान करने से डार्क सर्कल्स कम होंगे.
6. खीरा आंखों के लिए बहुत उपयोगी होता है. सबसे पहले खीरे को आधे घंटे तक फ़्रिज़ में रख दीजिए, उसके बाद इसकी स्लाइस करके 10 मिनट तक आंखों पर रखिए और फिर आंखें धो लें. इससे कुछ दिनों में डार्क सर्कल्स कम हो जायंगे.
तो यह है वो 6 घरेलू नुस्खे जिससे आपके डार्क सर्कल्स हो जायेंगे तुरंत खत्म
Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in

Back to top button