सेहत

World blood donor day: 14 जून को ही क्यों मनाया जाता है विश्व रक्त दिवस?

हर साल 14 जून को वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाता है। आइए जानते हैं वर्ल्ड ब्लड डोनर डे का इतिहास महत्व और इस साल की थीम के बारे में सब कुछ।

World blood donor day: जाने रक्त दिवस से जुड़े महत्व और थीम के बारे में

World blood donor day: हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। रक्तदाता दिवस मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी। तब से हर साल 14 जून को रक्तदान दिवस मनाया जाने लगा। ब्लड डोनर डे मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वर्ष 2004 में की थी। इस दिन लोगों को ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूक किया जाता है।

14 जून को ही क्यों मनाया जाता है विश्व रक्त दिवस

14 जून को रक्त दिवस इसलिए मनाया जाता है क्योंकि वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर ने ब्लड ग्रुप सिस्टम की खोज की थी। उनके इस योगदान के लिए 1930 में कार्ल लैंडस्टीनर को नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था। रक्तदाता दिवस वैज्ञानिक कार्ल लैंडस्टीनर को समर्पित हैं, जिनका जन्मदिन 14 जून को होता है। तब से हर साल 14 जून को रक्त दिवस मनाया जाने लगा।

क्या है विश्व रक्त दिवस का महत्व

इस दिन को मनाने के कारण लोगों तो ब्लड डोनेशन को लेकर जागरूक करना है। कई बीमारियों में बार-बार खून चढ़ाने की जरूरत होती है। ऐसे में सही समय पर इलाज न मिलने पर कई लोगों की मौत हो जाती है। इसलिए इस दिन कई जगहों पर ब्लड डोनेशन कैंप लगाए जाते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक हर साल करीब 118.54 मिलियन लोग रक्तदान करते हैं।

Read more: World Hypertension Day 2023: आदतें जो बढ़ा सकती हैं आपका ब्लड प्रेशर, आज और अभी से कर लें इनसे तौबा

https://www.youtube.com/watch?v=Yxql1GVPJVk&pp=ygUad29ybGQgYmxvb2QgZG9ub3IgZGF5IDIwMjM%3D

Read more: World Blood Donor Day : 3 जिंदगियां बचा सकता है आपका 1 यूनिट खून, रक्तदान है महादान

विश्व रक्त दिवस की थीम

हर वर्ष रक्तदाता दिवस की एक खास थीम होती है। इस साल विश्व रक्तदाता दिवस 2023 की थीम है ‘रक्त दो, प्लाज्मा दो, जीवन साझा करो, अक्सर साझा करो’ (Give blood, give plasma, share life, share often.) विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि इस वर्ष की थीम का जोर जीवन बचाने के लिए प्लाज्मा और रक्त देने के विचार का व्यापक प्रसार करना है। 2023 में विश्व रक्तदाता दिवस की थीम जीवन बचाने में लोगों के महत्व पर जोर देती है। विश्व रक्तदाता दिवस पर विश्व स्वास्थ्य संगठन हर साल एक नई थीम जारी करता है। दुनिया भर में संगठनों द्वारा होस्ट किए जाने वाले उत्सव और कार्यक्रम एक ही विषय पर केंद्रित होते हैं।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Roshni Mishra

Think positive be positive and positive things will happen🙂
Back to top button