कैसें पाएं ऑयली स्किन से छुटकारा
गर्मी और तैलीय त्वचा(ऑयली स्किन) बहुत बड़ी परेशानी वाली बात है। ऑयली स्किन की वजह से आप मेकअप नहीं कर पाते है। तो चलिए आपको एक ऐसे पेस्ट के बारे बताते है जो आपको ऑयली स्किन से छुटकारा दिलाएगा। इसे आप आसानी से अपने घर में बना सकते हैं। मुल्तानी मिट्टी और चंदन का पेस्ट आपको ऑयली स्किन से छुटकारा देगा।
ऑयली स्किन
बनाने की विधि
एक चम्मच मिट्टी, एक चम्मच चंदन पाउडर और चुटकीभर हल्दी किसी बर्तन में मिलाए। उसमें थोडा सा दूध मिला लें। उसके बाद एक गाढा से पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को 10 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। फिर जब यह पेस्ट सूख जाएं तो थोडा पानी लेकर मुंह में लगाए और हल्के हाथों से रगड़कर निकाले। उसके बाद मुंह को अच्छी तरह से पानी से धो लें। इस फेस पैक के हफ्ते में एक बार लगा सकते है।
इस फेस पैक से अपनी स्किन में से अतिरिक्त ऑयल बाहर निकल जाएंगा क्योंकि मुल्तानी मिट्टी स्किन के अंदर के ऑयल को बाहर निकाल देती है।