सेहत

झनझनाहट और दर्द से है परेशान तो जरूर अपनाये यह  नुस्खे  

फॉलो करे यह टिप चुटकियों में होगा दाँत दर्द गायब


आम तौर पर ज्यादातर लोगो को दर्द और झनझनाहट कि परेशानी रहती है इसकी वजह है बाहर का जंक फ़ूड ,जिसे खाने से आपके दांतो में कीटाणु लग जाते है.  इसके अलावा आपको दांतो में दर्द तब होता है जब आपके दांतो की नसों में किसी प्रकार की दिक्कत होने लगती है और जब यह दर्द उठता  है तो चहेरे पर सूजन आने लग जाती है.अगर आपको इस दांत के दर्द से छुटकारा पाना है तो आप जरूर अपनाये  यह कुछ घरेलू नुस्खे

इन नुस्खों से से मिलेंगी आपको दाँत के दर्द से राहत

1. यदि आपके दांत में कीड़े लगे हुए है और उसकी वजह से दांत में दर्द है तो दो चुटकी सेंधा नमक में सरसों का तेल मिलाकर उस दांत पर लगाए जिसपर कीड़े लगे हुए है. इसे दर्द जल्दी खत्म होता है. 

2.दर्द को खत्म करने के लिए टी- बैग का भी इस्तेमाल करे.गर्म पानी में टी बैग्स रखें और उससे दर्द वाले भाग की सिकाई करें

3.दांत पर लगे कीड़े को खत्म करने के लिए जिस दांत में कीड़े लगे हुए उसमे कपूर का चूरा भर दे.ऐसा करने से कीड़े खत्म हो जाते है

4.इसके अलावा एक और नुस्खा है जिससे आपके दांत का दर्द कम हो सकते हैं.आप लौंग को पीस कर उसमे निम्बू का रस निचोड़ ले और दिन में तीन से चार बार लगाए. इससे भी आपके दांत का दर्द चुटकियो में गायब हो जायेगा.

यहाँ  भी पढ़े: राहुल गाँधी के खिलाफ खड़े हुए एनडीए उम्मीदवार तुषार वेल्लापल्ली

5.ब्रांडी भी एक नुस्खा है जिससे आपके दांत का दर्द कम हो जायेगा. रुई को ब्रांडी में डुबोयें और दर्द की जगह पर लगा लें

6. आखिरी नुस्खा है आलू ,अगर दांत में दर्द वाली जगह पर सूजन आ रही है तो आप उसपर आलू के स्लाइस  कर उसे 20  मिनट तक उसी जगह पर  लगा लें इससे भी दर्द गायब हो जायेगा

तो यह है कुछ घरेलू  नुस्खे जिनसे  आपका  दर्द  हो जायेगा चुटकियों  में ठीक.  

Have a news story, an interesting write-up or simply a suggestion? Write to us at info@oneworldnews.in 

Back to top button