सेहत

Home Remedies For Dark Neck: काली गर्दन से है परेशान? ये 5 घेरलू नुस्खे लाएंगे निखार

Home Remedies For Dark Neck: इन तरीकों से घर पर ही आसानी से साफ हो सकती है काली गर्दन, दो ही दिनों में दिखने लगेगा असर


Highlights:

  • जाने कैसे आपकी काली गर्दन असर डालती है आपकी पर्सनैलिटी पर
  • इन घरेलू नुस्खों की मदद से आप साफ कर सकते है अपनी काली गर्दन

Home Remedies For Dark Neck: आज के समय पर भला कौन आकर्षित नहीं दिखना चाहता। अपनी पर्सनैलिटी को आकर्षित बनाने के लिए लोग कितनी मेहनत करते है कितने पैसे पार्लरों में खर्च कर देते है और सलून के चक्‍कर काटते रहते है। सोचिए अगर आपकी पर्सनैलिटी अच्छी है लेकिन आपकी गर्दन काली और दाग धब्‍बों वाली हो तो कैसा लगेगा। अगर किसी से साथ भी ऐसा होगा तो निश्चित रूप से उसकी सारी पर्सनैलिटी एक मिनट में खराब हो सकती है। आपने अपने आस पास कई सारे ऐसे लोग देखें होंगे, जो अपने चेहरे की स्किन का तो बहुत ख्‍याल रखते है लेकिन अपनी गर्दन का बिलकुल भी ध्यान नहीं रखते। उन लोगों की गर्दन इतनी गंदगी भरी होती है कि किसी की भी नजर सबसे पहले उनकी गर्दन पर ही पड़े। अगर आप भी इसी तरह की समस्या से जुझ रहे हैं तो आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपनी काली गर्दन को बिलकुल क्‍लीन बना सकते हैं। तो चलिए विस्तार से जानते है इनके बारे में।

5 घरेलू नुस्खे जिनकी मदद से आप साफ कर सकते है अपनी काली गर्दन

Home Remedies For Dark Neck
Home Remedies For Dark Neck

आलू, चावल और गुलाबजल: अगर आप अपनी काली गर्दन से परेशान है तो आप हमारा आलू, चावल और गुलाबजल वाला घरेलू नुस्खा अपना सकते है। इसके लिए आपको एक कटोरी में दो चम्‍मच आलू का रस लेना होगा, उसके बाद आपको उसमे दो चम्‍मच चावल का आटा मिलाना होगा और फिर उसमे एक चम्‍मच गुलाब जल भी डालना होगा। उसके बाद आपको इस लेप को अच्‍छी तरह से मिलाना होगा, उसके बाद इससे आपको अपनी गर्दन पर अप्‍लाई करना होगा। उसके बाद आपको इस लेप को 20 मिनट तक अपनी गर्दन पर लगाएं रखना होगा और सूखने के बाद इससे नार्मल पानी से धोना होगा।

Read More – How Much Water Is Sufficient? 2 लीटर या 4 लीटर कितना पीना चाहिए पानी? आइये जानते है क्या कहते है Experts!

नींबू और शहद: अगर आप अपनी काली गर्दन को जल्दी से साफ करना चाहते है तो इसके लिए आप नींबू और शहद की मदद ले सकते है। आपको करना ये है कि आपको एक कटोरी में एक चम्‍मच नींबू का रस और एक चम्‍मच शहद लेना होगा। उसके बाद आपको इस मिश्रण को अच्छी तरह मिलाना होगा और फिर उससे अपनी गर्दन पर अप्‍लाई करना होगा। 10 मिनट रखने के बाद आप इससे नार्मल पानी से धो सकते है। बता दें कि इससे न सिर्फ आपकी गर्दन का कालापन दूर होता है बल्कि इसके प्रयोग से एजिंग का असर भी कम होगा।

Home Remedies For Dark Neck
Home Remedies For Dark Neck

बेसन और नींबू: काली गर्दन को साफ करने के लिए आप बेसन और नींबू का भी इस्तेमाल कर सकते है। इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्‍मच बेसन और एक चम्‍मच नींबू का रस और थोड़ा सा पानी डालकर इसका पेस्‍ट बनाना होगा। उसके बाद इस पेस्‍ट को अच्‍छी तरह से अपनी गर्दन पर लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। उसके बाद इसे हल्‍की मसाज करते हुए साफ करें।

Read more: Weight Loss Tips: 21 दिन रोज पिएं जीरा पानी, फर्क देखकर हो जाएगें हैरान

बेसन, हल्‍दी और दूध: बेसन, हल्‍दी और दूध का मिश्रण हमारी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसके लिए आपको एक कटोरी में एक चम्‍मच बेसन, एक चम्‍मच दूध और चुटकी भर हल्‍दी लेनी होगी और उससे अच्‍छी तरह से मिलाना होगा। उसके बाद आपको इससे अपनी गर्दन पर लगाना होगा। सूखने के बाद आपको इससे नार्मल पानी से धोना होगा। इससे आप सप्‍ताह में एक बार लगा सकते है।

कच्‍चा पपीता, दही और गुलाब जल: गर्दन के काले पन को दूर करने में कच्‍चा पपीता भी बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए आपको कच्‍चे पपीता के कुछ टुकड़ों को मिक्‍सी में पीस कर उसमे गुलाबजल और थोड़ा सा दही मिलाना होगा। उसके बाद आपको इससे अपनी गर्दन पर लगाना होगा। 15 मिनट बाद आपको इससे अच्‍छी तरह रगड़ते हुए निकालना होगा और उसके बाद नार्मल पानी से धोना होगा।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button