सेहत

Dengue Symptoms and Prevention: बरसात में तेजी से बढ़ रहे डेंगू के मरीज, जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

Dengue Symptoms and Prevention: बरसात के मौसम के चलते डेंगू के केस में एक बार फिर इजाफा हो रहा है। कुछ बातों को ध्यान में रखकर आप खुद को इस संक्रमण से बचा सकते हैं।

Dengue Symptoms and Prevention: बरसात में क्यों बढ़ जाते हैं डेंगू के मामले? ऐसे रखें खुद को सुरक्षित

बारिश का मौसम शुरू होने के साथ ही मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों का कहर भी लगातार बढ़ता जा रहा है। इस मौसम में जगह-जगह पानी भरने की वजह से मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। इस मौसम में मच्छरों से फैलने वाली बीमारी डेंगू से बचने के लिए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। इसकी चपेट में आने पर कई लोगों की हालत गंभीर हो जाती है। डेंगू एक वायरल डिजीज है, जो मच्छरों के काटने से फैलती है। Dengue Symptoms and Prevention अगर बारिश के मौसम में कुछ सावधानियां बरती जाएं, तो डेंगू से बचाव किया जा सकता है। आज हम आपको अपने इस लेख में बताएंगे कि डेंगू के लक्षण कौन-कौन से होते हैं और इससे कैसे बचाव किया जा सकता है। तो आइए जानते हैं विस्तार से-

आपको बता दें कि देश में डेंगू के केस में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। कर्नाटक में डेंगू के 5374, तेलंगाना में 882, केरल के एर्नाकुलम में 400 और ओडिशा में 288 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, कुछ सावधानियां बरत कर आप खुद को डेंगू से आसानी से बचा सकते हैं। Dengue Symptoms and Prevention लक्षणों को पहचान कर शुरुआती दौर में ही संक्रमण का पता लगाया जा सकता है। गंभीर लक्षण वाले मरीजों के तुलना में सामान्य लक्षण वाले मरीज ज्यादा जल्दी ठीक हो जाते हैं।

बरसात में क्यों बढ़ जाते हैं डेंगू के मामले? Dengue Symptoms and Prevention

बरसात के मौसम में डेंगू समेत मच्छरों से होने वाली बीमारियों के मामले तेजी से बढ़ने लगते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बरसात के मौसम में पानी जमा होने और वातावरण में नमी होने की वजह से मच्छरों को पनपने में आसानी होती है, जिसकी वजह से इनकी तादाद बढ़ती जाती है। वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की एक रिपोर्ट के मुताबित, दुनिया की लगभग आधी आबादी को डेंगू का खतरा है और हर साल अनुमानित 100-400 मिलियन संक्रमण होते हैं।

Read More:- Cholera Prevention Tips: बरसात में तेजी से बढ़ जाते हैं कॉलरा के मामले, जानें क्या है इस बीमारी के लक्षण और कैसे करें बचाव

डेंगू के लक्षण जान लीजिए Dengue Symptoms and Prevention

  • अचानक तेज बुखार आ जाना
  • तेज सिर दर्द होना
  • आंखों के नीचे दर्द होना
  • जॉइंट और मसल्स में दर्द
  • अत्यधिक थकान होना
  • उल्टी और मतली
  • स्किन पर रैशेज होना
  • नाक या मसूड़ों में ब्लीडिंग

डेंगू से बचाव के उपाय Dengue Symptoms and Prevention

  • डेंगू एक संक्रामक बीमारी है जो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है। इसीलिए डेंगू से बचने का सबसे सीधा उपाय है मच्छरों से खुद को सुरक्षित रखना।
  • मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए आसपास पानी के जमाव को रोकें। पालतू जानवरों के पानी के बर्तन को ढक कर रखें।
  • मच्छर से बचाव के लिए आप क्रीम का इस्तेमाल करें। जहां मच्छर काटने की संभावना ज्यादा हो वहां मच्छर प्रतिरोधी क्रीम लगाकर ही जाएं। Dengue Symptoms and Prevention
  • खुद को मच्छर से बचाने के लिए फुल स्लीव के शर्ट और फुल पैंट के साथ जूते-मोजे पहनें।
  • रात में ही नहीं दिन में भी सोते समय मच्छरदानी या मच्छर भगाने वाले ऑल आउट जैसे लिक्विड का इस्तेमाल जरूर करें।
  • कूलर के पानी में केरोसिन तेल डालें, इससे मच्छर पनपने की संभावना काफी कम हो जाती है।
  • डेंगू से बचने के लिए आप टीकाकरण भी करवा सकते हैं।
  • पानी की टंकी को ढक कर रखें।

We’re now on WhatsApp. Click to join

प्लेटलेट काउंट को नजरअंदाज न करें

डेंगू होने पर अक्सर व्यक्ति के प्लेटलेट लेवल में गिरावट होती है। ऐसे में अपने प्लेटलेट काउंट में किसी भी बदलाव को नजरअंदाज न करें।

कोई भी दवा लेने से बचें Dengue Symptoms and Prevention

किसी भी तरह की कोई समस्या होने पर बिना डॉक्टर की सलाह पर बिना ओवर-द-काउंटर दवाएं लेने और सेल्फ-मेडिकेट करने से बचें। एक्सपर्ट की सलाह के बिना दवा लेने से डेंगू के लक्षण खराब हो सकते हैं।

एस्पिरिन लेने से बचें

बुखार या दर्द आदि से राहत पाने के लिए एस्पिरिन या इबुप्रोफेन लेने से बचें, क्योंकि ये दवाइयां डेंगू के मरीजों में ब्लीडिंग और अन्य गंभीर जोखिम की वजह बन सकती हैं।

मच्छरों वाली जगह से दूरी Dengue Symptoms and Prevention

ऐसी जगह जहां मच्छर बहुत ज्यादा हैं या जहां पानी भरा हुआ है, ऐसी मच्छरों की प्रजनन वाली जगहों से दूर रहें। ऐसी जगह पर समय बिताने से डेंगू फैलाने वाले मच्छरों के संपर्क में आने का खतरा बढ़ जाता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

vrinda

मैं वृंदा श्रीवास्तव One World News में हिंदी कंटेंट राइटर के पद पर कार्य कर रही हूं। इससे पहले दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण और नवभारत टाइम्स न्यूज पेपर में काम कर चुकी हूं। मुझसे vrindaoneworldnews@gmail.com पर संपर्क किया जा सकता है।
Back to top button