सेहत

ब्रेस्ट कैंसर को लेकर हुआ चौंकाने वाला खुलासा, जानें इसके बारे में सबकुछ : Breast Cancer

कैंसर किसी भी रूप में हो खतरनाक ही होता है, लेकिन मौजूदा इस दौर में युवा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आइये जानते है कि इसके पीछे की असली वजह क्या है।

Breast Cancer :भारत में यंग महिलाओं में तेजी से बढ़ रहा स्तन कैंसर का खतरा, जानें वजह और बचाव के उपाय

कैंसर किसी भी रूप में हो  खतरनाक ही होता है, लेकिन मौजूदा इस दौर में युवा महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क बढ़ता जा रहा है। ऐसे में आइये जानते है कि  इसके पीछे की असली वजह क्या है।

We’re now on WhatsApp. Click to join

यंग वूमेन में ब्रेस्ट कैंसर का खतरा –

पिछले कुछ दशकों में भारतीय महिलाओं के लिए ब्रेस्ट कैंसर एक बड़ा खतरा बनता ही जा रहा है, अगर जल्दी  डायग्नोसिस न हो तो ये बीमारी काफी ज्यादा पेनफुल और लाइलाज हो सकती है। वैसे तो डॉक्टर का कहना है कि भारत में यंग वूमेन को स्तन कैंसर का खतरा ज्यादा ही क्यों हो रहा है और इसके एक नहीं, कई कारण हो सकते हैं।

Read more:- ऑफिस से आकर करना चाहते हैं स्ट्रेस को दूर,इन्हें अपनाकर बनाएं फ्रेंडली माहौल : Mental Health

भारत में यंग वूमेन में ब्रेस्ट कैंसर –

लाइफस्टाइल और रिप्रोडक्टिव की वजह से –

अर्ली मार्क Early Menarche – जिस उम्र में लड़कियों को पहला मासिक धर्म होता है उसमें कमी होना उसके ओवरऑल एस्ट्रोजन के एक्सपोजर को बढ़ाता है, जो ब्रेस्ट कैंसर के होने का एक अहम फैक्टर माना जाता है।

फिजिकली इन एक्टिव लाइफस्टाइल Sedentary lifestyle – फिजिकल इन एक्टिविटी और मोटापा हार्मोनल चेंजेज से जुड़ा होता है जो ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ाता हैं।

तनाव Stress – जब हम लंबे समय तक तनाव में रहते है तो भी हार्मोन को प्रभावित कर सकता है और कैंसर के बढ़ने का खतरा भी बढ़ जाता है।

देर से बच्चे का जन्म और कम गर्भधारण Delayed Childbearing And Fewer Pregnancies – ये सारे फैक्टर्स एस्ट्रोजन के एक्सपोजर को और बढ़ा देते हैं और पोटेंशियल रिस्क को भी बढ़ा देते हैं जिससे कि ब्रेस्ट कैंसर के होने का खतरा हो सकता है।

कम स्तनपान Limited Breastfeeding – ब्रेस्टफीडिंग स्तन कैंसर के खिलाफ प्रोटेक्टिव बेनेफिट बढ़ा देता है, इसलिए अगर कोई महिला कम स्तनपान कराती है तो इसका जोखिम बढ़ जाता है।

एनवायरनमेंट से जुड़े फैक्टस  Environmental Factors –

डाइट Diet – आज के लाइफस्टाइल में अनहेल्दी डाइट का लेना और ज्यादा प्रोसेस्ड फूड का सेवन, फल और सब्जियां कम खाना ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को बढ़ा सकता है।

वॉटर क्वालिटी Water Quality – अक्सर पानी में टॉक्सिन और पोल्यूटेंट के संपर्क में आने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

एयर पॉल्यूशन Air Pollution -वैसे तो  कई स्टडीज इस बात की तरफ भी इशारा करते हैं कि वायु प्रदूषण और स्तन कैंसर के बीच पोटेंशियल लिंक होते है,और स्मॉग भी इस रिस्क को और बढ़ा सकता है।

अगर आपके पास भी हैं कुछ नई स्टोरीज या विचार, तो आप हमें इस ई-मेल पर भेज सकते हैं info@oneworldnews.com

Back to top button